चीन सुपर सीरीज फाइनल की खिताब विजेता और हांगकांग ओपन की उप विजेता रही पीवी सिंधू ने प्रतिष्ठित बीडल्यूएफ सुपर सीरीज फाइनल में पहली बार खेलते हुए एक सकारात्मक शुरुआत की. उन्होंने महिला एकल के ग्रुप-बी मैच में अपने से बेहतर रैंकिंग वाली जापान की अकाने यामागुची को हराया.
पहला गेम हरने के बाद सिंधू ने की ज़ोरदार वापसी-
- बीडल्यूएफ सुपर सीरीज में अपना पहला गेम हारने के बाद सिंधू में ज़ोरदार वापसी की.
- उन्होंने चीन की खिलाड़ी अकाने यामागुची को एक घंटे से अधिक चले मुकाबलें में हराया.
- सिंधू ने यामागुची को 12-21, 21-8, 21-15 से हराया.
- बता दें कि अकाने यामागुची दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी हैं.
- पहले गेम में यामागुची ने सिंधू की गलतियों का फ़ायदा उठाया.
- यामागुची ने पहला गेम 17-12 से जीत लिया था.
- इसके बाद दूसरे गेम में सिंधू ने ज़ोरदार वापसी की.
- सिंधू में दूसरे गेम को सिंधू ने 20-14 से अपने नाम किया.
- इसके साथ ही उन्होंने महिला एकल के ग्रुप-बी मैच में यामागुची को हरा दिया.
- बता दें कि सिंधू अपना पहला बीडल्यूएफ सुपर सीरीज फाइनल खेल रही हैं.