भारत की ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता पीवी सिंधू अपना पहला सुपर सीरीज़ प्रीमियर खिताब जीत लिया है. उन्होंने चीन की सूं यू को हराकर यह खिताब अपने नाम किया है. यह खिताब जीतने वाली सिंधू दूसरी भारतीय बन गई है. इससे पहले 2014 में सायना नेहवाल ने यह खिताब अपने नाम किया था. यह लगातार तीसरा साल है जब भारतीय महिला ने चाइना ओपन के फाइनल में प्रवेश किया है.
सिल्वर मेडल के बाद सुपर सीरीज का खिताब-
- सिंधू ने ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था.
- इस खेल में सिंधू और सूं यू के बीच कड़ा मुकाबला हुआ.
- लेकिन सिंधू ने 21-11, 17-21, 21-11 से जीत हासिल कर ली.
- यह उनका पहला सुपर सीरीज़ प्रीमियर खिताब है.
- इससे पहले 2014 में सायना नेहवाल ने यह खिताब जीता था.
- यह लगातार तीसरा साल है जब किसी भारतीय महिला ने चीन ओपन के फाइनल्स में प्रवेश किया हो.
- इस जीत के साथ ही उन्होंने अपना और देश का नाम ऊंचा किया है.
- ट्विटर पर उनके लिए बधाई संदेशों का सिलसिला शुरू हो गया है.
- आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने सिंधू को इस जीत पर बधाई दी.
- उन्होंने लिखा, ‘गर्व है, पीवी सिंधू को पहला सुपरसीरीज खिताब की शुभकामनायें.’
Proud of you @Pvsindhu1 for winning your first Superseries title #ChinaOpen. What a great win!
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) November 20, 2016
- खेल रत्न राजवर्धन राठौर ने भी ट्विटर पर सिंधू और उनके मेंटर पुल्लेला गोपीचंद को बधाई दी.
Great show at the #ChinaOpen finals .Congratulations to @Pvsindhu1 & also to her mentor Pullela Gopichand ..Keep up the good work https://t.co/uMqsZdVlef
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) November 20, 2016