प्रो कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) के दूसरे सत्र का खिताब पंजाब रॉयल्स ने अपने नाम किया. पंजाब ने फाइनल में हरियाणा हैमर्स को 5-4 से हराकर खिताब अपने झोली में डाला.
दूसरी बार फाइनल में हारी हरियाणा हैमर्स-
- लीग मैच के दौरान हरियाणा ने पंजाब को मात दी थी.
- फाइनल जीतकर पंजाब ने हरियाणा से लीग की हार का बदला चुकाया, साथ ही खिताब भी अपने नाम किया.
- हरियाणा की टीम लीग में अपराजित रही थी लेकिन फाइनल में एक बार फिर उसे हार का सामना करना पड़ा.
- बता दें कि पिछले साल हरियाणा फाइनल में मुंबई की टीम से हार गई थी.
- सात मैच तक हरियाणा के पास 4-3 की बढ़त थी.
- लेकिन पंजाब ने अंतिम दो मुकाबले जीतकर पंजाब को चैंपियन बना दिया.
विजेता को मिली दो करोड़ की पुरस्कार राशि-
- जीतने के बाद पंजाब को ट्रॉफी के साथ दो करोड़ रुपए की पुरस्कार राशी मिली.
- एक बार फिर उपविजेता रही हरियाणा के हिस्से में एक करोड़ रुपए आये.
- हरियाणा लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुँच कर खिताब से चुक गया.
- केडी जाधव स्टेडियम में हरियाणा ने जीत के साथ शुरुआत की.
- लेकिन अंत में पंजाब टीम ने खिताब अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें: पीडब्ल्यूएल-2: रॉयल्स और हैमर्स के बीच होगा खिताबी मुकाबला
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें