इंदिरा गाँधी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के केडी जाधव कुश्ती स्टेडियम में चल रहे प्रो कुश्ती लीग के दूसरे संस्करण में जयपुर निंजास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एनसीआर पंजाब रॉयल्स को 5-2 से धो डाला.
शुरूआती बढ़त को रखा कायम-
- मुकाबले की पहली भिड़ंत 74 किग्रा के वर्ग में जयपुर के जॉर्जियाई पहलवान जैकब मकार्शविली और पंजाब के जितेंद्र के बीच हुई.
- इस मुकाबले में जितेंद्र को मात देकर जैकब मकार्शविली ने 12-4 से यह मैच जीता.
- दूसरे मुकाबलें में 58 किग्रा वर्ग में पंजाब की मंजू कुमारी ने पैसिविटी से पहला अंक हासिल किया.
- लेकिन दूसरे राउंड में जयपुर निंजास की पूजा ढांडा ने शानदार वापसी करते हुए 4-1 से मुकाबला जीता.
- तीसरा मैच पंजाब रॉयल्स के कप्तान व्लादिमीर खिनचेगशविली और महाराष्ट्र के पहलवान उत्कर्ष काले के बीच हुआ.
- 57 किग्रा मुकाबलें में व्लादिमीर खिनचेगशविली ने उत्कर्ष काले को 8-5 से मात दी.
- मुकाबले का चौथा मैच जयपुर की स्वीडिश पहलवान जैनी फ्रैनसन और बेलारूस की वैसिलिसा मार्जालियूक के बीच हुआ.
- इस मुकाबलें के दूसरे राउंड में फ्रैनसन ने मार्जालियूक को 3-2 से हरा दिया.
- 70 किग्रा वर्ग में जयपुर के विनोद कुमार ओमप्रकाश ने पंजाब के पंकज रना को 5-3 से हराया.
- इस प्रकारविनोद कुमार ओमप्रकाश ने जयपुर को 4-1 की अपराजेय बढ़त दिला दी.
- पंजाब की तरफ से 53 किग्रा वर्ग में ओडूनायो ने वेनेजुएला की बेत्जाबेथ आगुर्एलो को पहले दो मिनट में अपने फीतले दाँव में उलझाकर 12 अंक बटोरे.
- ओडूनायो ने दूसरे राउंड में 51 सेकंड गुजरते ही आगुर्एलो को चित कर दिया.
- आखिरी मैच में जयपुर के जॉर्जियाई पहलवान एलिजबार ओदिकाद्जे ने पंजाब के कृष्ण कुमार को एकतरफा अंदाज में 14-0 से पीटा.
- इस प्रकार से पंजाब पर जयपुर को 5-2 से जीत मिली.