विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने विश्व के शीर्ष वरियता प्राप्त खिलाड़ी एंडी मरे को फाइनल में हराकर कतर ओपन खिताब जीता. दोनों के बीच लगभग तीन घंटे तक कड़ा मुकाबला देखने को मिला.
एंडी मरे को हराकर चैंपियन बने जोकोविच-
- गत चैंपियन नोवाक जोकोविच ने कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीता.
- उन्होंने मुकाबले में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी एंडी को हराया.
- इसके साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट अपने नाम करा.
- जोकोविच ने मरे को तीन सेटों में 6-3, 5-7, 6-4 से हराया.
- करियर की 25वीं जीत दर्ज करते हुए जोकोविच ने मरे के लगाता 28 एटीपी टूर जीतने का सिलसिला भी तोड़ा है.
- जीत के बाद जोकोविच ने कहा कि हम बेशक अपने प्रबल प्रतिद्वंदी के खिलाफ यह जीत शानदार है.
- आगे उन्होंने कहा, ‘हम दोनों यह मैच जीतना चाहते थे जिसकी चाह में यह एक बेहतरीन मैच साबित हुआ.’
- जोकोविच से हारने के बाद एंडी ने कहा, ‘हार से जाहिर तौर पर मैं थोड़ा निराश जरूर हूँ लेकिन मैं इसे सकारात्मक रूप से ले रहा हूँ.’
- आगे उन्होंने कहा, ‘मैं मौकों को सही से भुना नहीं पाया जिस कारण मुझे यह मैच हारना पड़ा.’
- बता दें कि मरे दो बार कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट खिताब जीत चुके हैं.