Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस के एक साथ 3 स्पा सेंटर पर मारा छापा

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में व्हाट्सएप पर चलने वाले ऑनलाइन सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक साथ तीन स्पा सेंटरों में दबिश स्पा सेंटरों से सेक्स वर्कर और ग्राहकों को रंगे हाथों पकड़ लिया है। पुलिस ने उन्हीं लोगों को गिरफ्तार किया जो रंगरेलिया मनाते हुए पकड़े गए थे। स्पा सेंटर पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोग बच गए। उनका दावा था कि वे लोग यहाँ सिर्फ मसाज कराने आए थे। कुछ ने कहा कि वे फेशियल और हेयर कट के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने उन लोगों पर विश्वास किया और उन्हें वहां से जाने को कहा। इस रेड में आधा दर्जन थाई और मिजोरम की तीन युवतियों को गिरफ्तार किया गया।

ऑनलाइन चलता था रैकेट :

स्पा सेंटर के मैनेजर जगदीश तिग्गा समेत दस ग्राहकों को भी हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। बिलासपुर के स्पा सेंटर ‘सी ओरा’, ‘अमाया’ और ‘सीजर सिटी सेलून’ में लंबे समय से सेक्स रैकेट चल रहा था।

girls found wrong condition

ये तीनों स्पा सेंटर एक नामी गिरामी मॉल में हैं। हर 2 घंटे में स्पा सेंटरों की लड़कियां बदल दी जाती थी। उनके नियमित ग्राहकों को व्हाट्सएप के जरिए लड़कियों की उपलब्धता की जानकारी भेजी जाती थी। सुबह से लेकर देर रात तक इस सेंटर में हुस्न का जलवा बिखरता था। पुलिस के मुखबिर लगातार इस बात की उन्हें सूचना दे रहे थे।

बिलासपुर रेंज के आईजी को मुखबिर ने फोन करके जिस्मफरोशी के इस काले कारोबार की सूचना दी तो उन्हें पहले यकीन नहीं हुआ लेकिन जब उन्होंने इस खबर की छानबीन कराई तो सूचना सच पाई गई। आईजी के निर्देश के बाद पुलिस ने गोपनीय ढंग से तीनो स्पा सेंटर में अचानक छापा मारा।

स्पा सेंटर के भीतर जिस्मफरोशी का कारोबार अपने पूरे शबाब पर था। ग्राहक और युवतियां दोनों निर्वस्त्र हालात में पाए गए। पहली ही खेप में तीनो स्पा सेंटर के लॉकर से आठ लाख रुपये की नगद रकम बरामद की गई। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Related posts

एथलेटिक्स ललिता बाबर ने फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास

Ishaat zaidi
9 years ago

Newlywed Sonam Kapoor reaches the Cannes film Festival 2k18

Yogita
7 years ago

इन टिप्स से हो जायेंगे आपके नेल्स मजबूत और खूबसूरत

Yogita
7 years ago
Exit mobile version