Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

VIDEO: सामने आया राधे माँ का नया वीडियो

radhey maa new video

radhey maa new video

दुनिया भर में खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां आये दिन अपने कारनामों के कारण सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। एक बार फिर से ऐसी ही अपनी एक हरकत के कारण चर्चाओं में आ गयीं हैं। बीते दिनों राधे माँ दिल्ली पुलिस के एक थाने में अपनी अजीबो-गरीब हरकतों को लेकर खूब चर्चा में थीं। इसी बीच अब उनका एक और बेहद चौकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर पहली बार में किसी को यकीन नहीं होगा कि राधे माँ ऐसी भी हरकत कर सकती हैं।

गाने पर नाच रही राधे माँ :

मॉडर्न कपड़े पहनने को लेकर राधे माँ आये दिन चर्चाओं में बनी रहती हैं। कई लोग कह रहे हैं कि वीडियो में राधे माँ किसी मॉडल से कम नहीं लग रही हैं। वीडियो में आप राधे मां के आस-पास कई लोगों को खड़े साफ़ तौर पर देख सकते है। बैकग्राउंड में एक पंजाबी गाना भी बजता सुनाई दे रहा है। वीडियो में सफेद कपड़े पहने एक शख्स भी दिखाई दे रहा है जो राधे माँ का खास भक्त टल्ली बाबा है। वीडियो में देखते ही देखते अचानक राधे मां नाचते हुए टल्ली बाबा की गोद में चढ़ जाती हैं। जिसके बाद टल्ली बाबा उन्हें गोद में उठाकर अश्लीलता से भरा डांस करने लगता है। ये सब देख लोग वीडियो बनाते रहते है और राधे मां भी गोद में मुस्कुराती रही हैं।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=_fhJZsl2p3A” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”true” ytcontrol=”false”][/hvp-video]

मुंबई का हो सकता है वीडियो :

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये वीडियो कुछ दिन पहले मुंबई का बताया जा रहा है। इस वीडियो में राधे टल्ली बाबा की गोद में नाचती हुई नजर आई थी। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर कुछ लोग राधे मां की जमकर आलोचना कर रहे है तो वहीं कुछ प्रशंसक इसे राधे माँ का एक नया अंदाज बता रहे है। 20 सेकंड के छोटे से इस वीडियो में आप राधे मां को टल्ली बाबा की गोद में अश्लील डांस करते दिख रही है तो साथ ही वहां मौजूद लोग उनका हौसला बढ़ाते हुई दिख रहे है। कोई भी राधे माँ का ये अंदाज देखकर हैरान रह जाएगा।

Related posts

30 और 31 अगस्त को है रक्षाबंधन- रक्षाबंधन पर बहनें भाइयों के अलावा निम्न देवताओं को भी राखी बांध सकती हैं

Desk
2 years ago

2019 के लोकसभा चुनावों में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं प्रमोद तिवारी

Shashank
7 years ago

गर्मियों में हो सकती हैं घमौरियां, करें ये घरेलू उपाय

Yogita
7 years ago
Exit mobile version