भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में लोढ़ कमेटी की सिफारिशों को लागू करने को लेकर उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त किए गए प्रशासनिक समिति के निशाने पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ आ गए है। उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त किए गए क्रिकेट प्रशासक राहुल द्रविड़ और सौरभ गांगुली से कई भूमिकाएं निभाने को लेकर सवाल पूछ सकती है।
पहले भी उठ चुका है यह मुद्दा-
- द्रविड़ की दोहरी जिम्मेदारी को लेकर तो सवाल नहीं उठा है।
- लेकिन गांगुली की कई भूमिकाएं निभाने पर सवाल किया जा चुका है।
- पिछले साल सौरव गांगुली मुद्दे की सुनवाई हुई थी।
- इसके अंतर्गत ‘हितों के टकराव’ की बात नहीं मानी गई थी।
- अब नए प्रशासकों का मानना है कि इस मद्दे पर दोबारा विचार करने की आवश्यकता है।
बीसीसीआई से बाहर हुए कई अधिकारी-
- बीसीसीआई में लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लेकर कई पदाधिकारियों को उनके पद से हटा दिया गया है।
- जबकि कुछ अधिकारियों ने खुद ही अपना पद त्याग दिया है।
- फिलहाल द्रविड़ टीम के कोच और मेंटर के तौर पर बेहतरीन काम कर रहें हैं।
- इसके अलावा सौरव गांगुली भी प्रशासक के तौर पर अच्छा काम कर रहें हैं।
- देखने वाली बात यह होगी कि नए क्रिकेट प्रशासकों का द्रविड़ और गांगुली को लेकर क्या फैसला लेती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें