भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच कल से चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट मैदान पर खेला जायेगा. इस सीरीज के पिछले चार मुकाबलों में भारत ने 3-0 से बढ़त बना ली है. अब इस मैच जीत कर भारत चैंपियन बन अपना जलवा बिखेरना चाहेगी लेकिन चेन्नई का मौसम टीम इंडिया की राह में रुकावट डालते नज़र आ रहा है.

वरदा ने मचाई भरी तबाही-

  • चेन्नई में आये वरदा तूफ़ान ने भारी तबाही मचाई है.
  • इसी कारण भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवे और आखिरी टेस्ट पर भी संकट के बदल नज़र आ रहे है.
  • तमिलनाडु क्रिकेट संघ के सचिव कशी विश्वनाथ ने बताया कि तूफ़ान और बारिश के कारण मैदान और पिच पर कोई फर्क़ नहीं पड़ा है.
  • लेकिन साइट-स्क्रीन को काफ़ी नुकसान पहुंचा है.

CHENNAI STADIUM

  • बल्ब फूट गये है और एयरकंडीशनर को भी नुकसान पहुंचा है.
  • लेकिन मैच शुरू होने से पहले यह सब ठीक कर लिया जायेगा.
  • विश्वनाथ ने बताया, ‘स्टेडियम से आने वाले रास्ते में सैकड़ों पेड़ टूटे पड़े है.’
  • उन्होंने कहा, ‘हमारी चुनौती इन सभी को मैच से पहले सही करना है.’

CRICKET

बारिश की भेंट ना चढ़ गए ये मैच-

  • आज दोनों टीमों का प्रैक्टिस डे है.
  • मौसम विभाग के अनुसार आज चेन्नई में बदल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की आशंका नहीं है.
  • 16 दिसम्बर मैच के दिन मौसम विभाग ने बारिश की आशंका जताई है.
  • मैच के दूसरे दिन यानी 17 दिसम्बर को धूप रहेगी.
  • लेकिन 18 दिसम्बर को एक बार फिर बदल छाए रहने के अनुमान है.
  • जबकि मैच के चौथे और पांचवे दिन मौसम विभाग में तूफ़ान के साथ बारिश की संभावना जताई है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें