बारिश का मौसम वैसे तो ज्यादातर लोगों को पसंद होता है। लेकिन चिंता होती है तो हमारे सबसे अजीज फोन की। अगर कही बारिश में फ़ोन ख़राब हो गया तो सारा मज़ा भी किरकिरा हो जाता है। इसलिए यदि अभी आप किसी यात्रा पर निकलने की तैयारी कर रहे हैं तो पहले अपने बैग में सही सामान व टूल्स रखना बेहद जरूरी है। जिससे आपका सेलफोन और वॉलेट न भीग पाए। इसके साथ ही अपने साथ जिप लॉक बैग, छाता, मच्छर भगाने वाला और वाटरप्रूफ बैगपैक ले जाएं।
ये भी पढ़ें :नेत्र रोगों के उपचार में आयुर्वेद औषधियां हैं लाभकारी!
ये सामान रखें अपने पास
- अपने पास छाता या रेनकोट रखें। आपके पास वाटरप्रूफ बैग पैक भी जरूर होना चाहिए।
- हमेशा जिप लॉक बैग साथ रखें।ये आपके सामान की रक्षा करता है।
- यह वॉलेट और स्मार्टफोन, कैमरा और लेंस आदि को रखने के लिए उपयोगी साबित होता है।
- और साथ ही इन्हें भीगने से बचाने में भी मददगार होता है।
- इस मौसम में जाम नालियों, गंदगी व कीचड़ के कारण मच्छर तेजी से पनपते हैं।
- और मच्छर जनित बीमारियां खूब फैलती हैं, इसलिए अपने पास मच्छर भगाने वाले कॉयल, क्रीम जरूर रखें।
- अपना पानी ले जाना बेहतर है, अन्यथा सिर्फ उबला हुआ पानी पीएं।
- भोजन भी हर जगह का नहीं करें। खुले में मिलने वाले भोजन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं।
- अपने बैग में हल्के सिंथेटिक कपड़ों को रखें, जो आसानी से सूख जाते हैं।
- इस मौसम में फुटवेयर के मामले में फ्लोट और सैंडिंल अच्छा विकल्प हैं।
ये भी पढ़ें :ई-हॉस्पिटल के लिए डफरिन को मिला 47 लाख का बजट!
ये भी पढ़ें :दिग्गज फनकार उस्ताद सईदुद्दीन डागर का निधन!
क्या खाएं क्या न खाएं
- बारिश के मौसम में सड़क किनारे बिकने वाले स्नैक्स या खाद्य पदार्थो को खाना हानिकारक हो सकता है।
- अपने साथ हर्बल टी के सैशे और पैक फूड ले जाएं और जो पानी का बोतल सील नहीं हो, उसका पानी नहीं पीएं।
- किसी आपात स्थिति के मद्देनजर हमेशा फस्र्ट-एड बॉक्स अपने पास रखें।
- मानसून में सर्दी-खांसी, जुकाम या बुखार होने की ज्यादा संभावना होती है।
- अगर किसी नई जगह सैर करने की योजना बनाई है तो कुछ जानकारी कर लें।
- स्थानीय अधिकारियों से आपात स्थिति में संपर्क करने संबंधी जानकारी जरूर जुटा लें।
- सुरक्षित यात्रा के लिए पहले ही आरक्षण करा लें।
- फोन को सक्रिय रखने के लिए अपने साथ पॉवर बैंक नहीं ले जाना भूलें।
- इस मौसम में अंधेरा जल्द होने की आशंका रहती है, इसलिए अपने पास फ्लैश लाइट या टॉर्च जरूर रखें।
- इलेक्ट्रॉनिक सामानों को सुरक्षित रखने के लिए अपने पास अतिरिक्त प्लास्टिक बैग रखें।
ये भी पढ़ें :दिग्गज फनकार उस्ताद सईदुद्दीन डागर का निधन!