बीते दिनों हुए उत्तर प्रदेश के राज्य सभा चुनावों में काफी दिलचस्प घटनाएँ देखने को मिली थी। इस चुनाव में सपा प्रत्याशी जया बच्चन तो जीत गयी थी मगर सपा के समर्थन से अपने प्रत्याशी को राज्य सभा भेजने के सपने देख रही मायावती को बड़ा झटका लगा। इस चुनाव में सभी की नजर इस पर लगी थी कि कुंडा के बाहुबली विधायक राजा भैया ने किसे वोट किया। कयास लग रहे थे कि राजा भैया ने अपनी बात से पलटते हुए भाजपा को वोट दिया मगर अब खुद राजा भैया ने सामने आकर इस बात का खुलासा कर दिया है।
कुंडा विधायक ने किया ट्वीट :
उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया पर राज्य सभा चुनाव में वोट देने से पहले सपा और बसपा की निगाहें टिकी हुई थी। राजा भैया पहले ही सपा प्रत्याशी को वोट देने का ऐलान कर चुके थे। इसका अर्थ था कि वे बसपा को किसी कीमत पर वोट नहीं देंगे। राजा भैया मतदान के दिन अपने लखनऊ स्थित आवास पर सुबह से ही पूजा में व्यस्त थे। उनके वोट देने जाने का समय भी निश्चित नहीं था। इसके अलावा राजा भैया ने ट्वीट कर कहा है कि मैं अखिलेश यादव के साथ हूँ पर इसका मतलब ये नहीं है कि बसपा का साथ दूंगा।
राजा भैया ने दिया सपा को वोट :
राज्य सभा चुनावों में वोटिंग के बाद राजा भैया ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इसके बाद से कयास लग रहे थे कि कहीं कुंडा विधायक ने सपा की जगह भाजपा को वोट नहीं दे दिया। मगर अबी खुद राजा भैया ने इस पर स्थिति साफ़ करते हुए कहा है कि उन्होंने अपने कहे मुताबिक समाजवादी पार्टी को वोट दिया था। हालाँकि उन्होंने अपने सहयोगी बाबागंज से निर्दलीय विधायक विनोद सरोज का वोट भाजपा को दिलाकर बीजेपी से दोस्ती बनाये रखी।