राजस्थान का कुलधरा गाँव अपने में ढेरों रहस्य समेटे हुए है। यह गाँव पिछले 170 साल से वीरान पड़ा हुआ है। इस गाँव के लोगों ने रातों-रात एकदम से गाँव छोड़ दिया था। ये लोग गाँव छोड़कर कहाँ चले गए, कोई नहीं जानता। लोगों का मानना है कि इस गाँव में आज भी यहां से गायब हुए लोगों की आहटें सुनाई देती हैं। यह गाँव आज भी शापित है। इन सब के अलावा इस गाँव में सबसे दिलचस्प है यहां की सुरंगों में छिपा हुआ खजाना। तो आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक हँसता खेलता गाँव एक ही रात में सुनसान हो गया। राजस्थान के इस गाँव की कहानी रहस्य और रोमांच से भरपूर है।
क्लिक करिये और पढ़िए कुलधरा के खजाने के बारे में:
कुलधरा को आज से लगभग 170 साल जिस वैज्ञानिक तरीके से बनाया गया था, वह आज भी लोगों के चर्चा का विषय बना हुआ है। रेगिस्तान के बीच में बने हुए इस गाँव के मकानों में रेगिस्तान की गर्मी का कोई असर नहीं होता। गाँव के लोग उस समय किस तरह रेगिस्तान में खेती करते थे, यह भी आजतक कोई नहीं जान पाया। लगभग 170 साल पहले वीरान हुआ यह गाँव आज भी अपने में ढेरों रहस्य समेटे हुए है।