[nextpage title=”news” ]

भारत की सभ्यता में बसा है राम नाम, बता दें कि हिंदुस्तान में भगवान राम करोड़ों हिंदुओं की आस्था के केंद्र हैं. लेकिन आज कुछ राजनीतिक दलों की वजह से राम भारत में अब राजनीति का केंद्र बन गए हैं. जिसकी वजह से भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का हल आज तक निकल नहीं सका है. लेकिन आज हम आपको ऐसे देश के बारे में बता रहें हैं, जहां राम नाम सिर्फ इस देश के लोगों के दिलों में ही नहीं है बल्कि यहां के नोट (मुद्रा) पर राम (ram name currency) नाम चलता है. वहीँ आपको जान कर हैरानी होगी कि इन नोटों पर प्रभु श्री राम की फोटो भी लगी हुई है. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर…

ये भी पढ़ें, बॉलीवुड की इन 2 एक्ट्रेस ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा!

ये भी पढ़ें, सरकार ने दिया ये ‘तर्क’, जल्द बंद हो सकते हैं 2000 रु के नोट!

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

यहां चल रहा राम नाम का नोट (ram name currency):

  • बता दें कि भारत की सभ्यता में भले ही राम नाम बसते हैं.
  • लेकिन फिर भी रामलला की जन्मस्थली अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर विवाद चल रहा है.
  • जी हां कुछ राजनीतिक दल राम नाम वोट बैंकिंग के लिए उपयोग करने लगे हैं.
  • बता दें कि आजादी की लड़ाई के महानायक महात्मा गांधी को नोट में जगह मिली है.
  • वहीँ भारत में भले ही राम नाम को नोटों पर जगह नहीं मिली है.
  • लेकिन आपको जान कर हैरानी होगी कि यूरोपीय देश नीदरलैंड्स में राम नाम के नोट चलते हैं.
  • जहां के नोट (मुद्रा) में भगवान श्री राम का नाम ही नहीं उनकी फोटो भी लगी है.
  • बता दें कि इस नोट को महर्षि महेश योगी की संस्था ‘द ग्लोबल कंट्री ऑफ वर्ल्ड पीस’ ने साल 2002 में जारी किया था.
  • जो कि एक नॉन प्रॉफिट संस्था है और दुनियाभर में शांति के लिए काम करती है.
  • बता दें कि इस संस्था का मकसद था गरीबी मिटाना है.
  • वहीँ इस देश ने राम नाम (ram name currency) की मुद्रा पर चमकदार रंगों का इस्तेमाल किया है.
  • बता दें कि इस एक मात्र अनोखे देश में राम मुद्रा के एक, पांच और दस के नोट अवेलेबल हैं.

ये भी पढ़ें, क्यों नये ‘राष्ट्रपति’ की बेटी अपने नाम के साथ नहीं जोड़तीं हैं ‘कोविंद’!

ये भी पढ़ें, अद्भुत: यमुना के पानी में तैरता मिला चमत्कारी ‘पत्थर’!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें