[nextpage title=”news” ]
योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि ने आज सभी बिजनेस मैन की छुट्टी कर रखी है. बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के कई सारे प्रोडक्ट तेजी से मार्किट में आ रहे हैं और कई जानी मानी कंपनी के प्रोडक्ट्स को टक्कर दे रहे हैं, लेकिन अब बाबा रामदेव (ramdev patanjali) ही नहीं बल्कि ऐसे एक और बाबा हैं जो उन्हें टक्कर देने के मैदान में आ रहे हैं.
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
कभी साईकिल से बेचते थे दवा (ramdev patanjali):
- बता दें कि बाबा राम देव (ramdev patanjali) की जिन्दगी में काफी उतार चढ़ाव रहा है.
- सालों पहले बाबा रामदेव साईकिल से दावा बेचा करते थे.
- वहीँ बाबा रामदेव कई साल तक हिमालय पर चले गए थे और 5 साल बाद वह वापस हरिद्वार लौटे थे.
- उसके बाद बाबा रामदेव ने सन्यासी बनने का फैसला लिया.
- वहीँ आज ये सिर्फ एक सन्यासी ही नहीं हैं, बल्कि दुनिया के जाने माने बिजनेस मैन भी हैं.
- लेकिन अब बाबा रामदेव को टक्कर दें के लिए श्री श्री रवी शंकर बिजनेस के मैदान में उतर रहे हैं.
श्री श्री रवी शंकर खोलेंगे 1000 रीटेल स्टोर:
- जी हां श्री श्री रवी शंकर आयुर्वेद टूथपेस्ट और साबुन बेचने के लिए अपना रीटेल स्टोर खोलने जा रहे हैं.
- इसमें खाने पीने के कई सारे प्रोडक्ट शामिल होंगे.
- माना जा रहा मार्किट में उतरते ही इनके प्रोडक्ट बाबा पतंजलि प्रोडक्ट को टक्कर देंगे.
- हालाँकि योग गुरु बाबा रामदेव ने इस पर अपनी कोई राय अभी तक नहीं रखी है.
ये भी पढ़ें, वीडियो: LIVE शो में ‘एंकर’ की निकली चीख, लाखों लोगों ने देखा वीडियो!
[/nextpage]