हरभजन सिंह को तमिलनाडु के खिलाफ होने वाले रणजी ट्राफी मुक़ाबले के लिए पंजाब का कप्तान नियुक्त किया गया है. रणजी ट्राफी मुकाबला नागपुर में 21 से 24 नवम्बर तक होगा.
युवराज को मिलेगा आराम-
- रणजी ट्राफी में पंजाब की टीम अब नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेगी.
- पंजाब की कमान अभी तक युवराज सिंह के हाथ में थी.
- लेकिन 30 नवम्बर को युवराज की शादी होने के कारण अब हरभजन को पंजाब की कमान सौपीं गई है.
- हरभजन सिंह पहली बार इस सीजन में रणजी मैच खेलेंगे.
- ये मैच 21 से 24 नवम्बर को होगा.
- पंजाब ने पूल-ए में अब तक पांच मैच खेले हैं जिसमे से दो मैच जीते, दो ड्रा और एक हारा है.
- इस प्रकार टीम के 16 अंक है.
- तमिलनाडु के खिलाफ नागपुर में खेलना के बाद पंजाब की टीम बेलगाम जाएगी.
- यहाँ उसका सामना गुजरात के साथ होगा.
- जबकि अपना अंतिम लीग मैच में मुंबई के खिलाफ खेलेगी.
- पंजाब टीम में हरभजन के अलावा मनन वोहरा, जीवनजोत सिंह, उदय कौल, मनदीप सिंह, गुरकीरत सिंह मान, गीतंश खेड़ा, मयंक सिदाना, संदीप शर्मा, मनप्रीत गोनी, सिद्धार्थ कौल, राजविंदर सिंह गोलू, परगट सिंह, शरद लुंबा, कमल पासी और अनमोल मल्होत्रा शामिल है.