महेंद्र सिंह धोनी की देख-रेख में खेल रही झारखंड की टीम ने आज हरियाणा को पांच विकेट से हराकर पहली बार रणजी ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के बाद युवा बल्लेबाज़ इशान किशन के अर्धशतक के दम पर हरियाणा को पांच विकेट से हराया.
झारखण्ड पहली बार सेमीफाइनल में-
- भारत के सीमित ओवर के कप्तान महेंद्र सिंह की अगुवाई में झारखंड टीम ने रणजी के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है.
- टीम हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 258 रन बनाये.
- इस लक्ष्य का पीछा करते हुए झारखंड ने 345 रन बनाये.
- इसके बाद हरियाणा टीम अपनी दूसरी पारी में 262 रन पर आउट हो गई थी.
- जिससे झारखंड को जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य मिला.
- झारखंड टीम ने चौथे दिन ही पांच विकेट पर 178 रन बनाकर जीत दर्ज की.
- यह पहला अवसर आया है जब झारखंड की टीम ने रणजी ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है.
- इससे पहले 2012-13 में पंजाब और 2015-16 में मुंबई ने क्वार्टर-फाइनल में उसकी राह रोक दी थी.