रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के स्वप्निल गुगले और अंकित बावने ने सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली के खिलाफ मैच में महाराष्ट्र के बल्लेबाजों ने 594 रन की नाबाद साझेदारी की.
साझेदारी का रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त-
- स्वप्निल गुगले और अंकित बावने ने 594 रन की नाबाद साझेदारी की.
- दोनों ने विजय हजारे और गुल मोहम्मद की 577 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड ध्वस्त किया.
- उन्होंने 1946/47 में रणजी ट्रॉफी के फाइनल में यह रिकॉर्ड बनाया था.
- गुगले और बावने की जोड़ी सबसे बड़ी साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ सकती थी.
- यह रिकॉर्ड कुमार संगकारा और महेला जयवर्द्धन ने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 624 रन की साझेदारी कर बनाया था.
गुगले ने लगाया तिहरा शतक-
- गुगले ने पहली बार रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक लगाया है.
- साथ ही रणजी ट्रॉफी के इतिहास में यह 36वां तिहरा शतक है.
- रणजी ट्रॉफी के इतिहास में गुगले तिहरा शतक लगाने वाले महाराष्ट्र के चौथे बल्लेबाज हैं.
महाराष्ट्र की शुरुआत रही खराब-
- महाराष्ट्र की शुरुआत खराब रही जहां पहला विकेट 21 पर गिरा तो दूसरा 41 पर गिरा.
- इसके बाद सलामी बल्लेबाज कप्तान स्वपनिल ने अंकित के साथ मिल कर दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर खबर ली.
- दोनों ने 164.5 ओवर तक बल्लेबाजी की.
- स्वपनिल ने अपनी पारी में 37 चौके और 5 छक्के लगाए तो अंकित ने 18 चौके और 2 छक्के लगाए.
- दोनों ने दिल्ली को विकेट के लिए तरसा दिया.
यह भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: गौतम गंभीर हुए 35 के, अनोखे रिकार्ड्स है इनके नाम.