श्रीलंका में पहला टेस्ट मैच जीतते हुए भारत ने नौ साल के रिकार्ड को तोड़ा है। भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि विराट कोहली की टीम में असाधारण कारनामे करने की क्षमता है। शास्त्री ने कहा कि भारत में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने की क्षमता है।
मुश्किल क्रिकेट अभी आना बाकी-
- भारत ने गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को 304 रनों से हराया था।
- इससे पहले अनिल कुंबले के नेतृत्व में 2008 में भारत ने श्रीलंका दौरे पर पहला टेस्ट मैच जीता था।
- अपने पिछले श्रीलंकाई दौरे पर भारत को पहले टेस्ट में हार मिली थी।
- दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से शुरू हो रहा है।
- मैच से पहले मंगलवार को हुए संवाददाता सम्मेलन में शास्त्री ने कहा, “टीम पिछले दो साल से साथ है।
- उन्होंने कहा कि अब खिलाड़ी काफी अनुभवी हो चुके हैं।
- उन्होंने वो सब किया है जो भारत की बाकी टीमें और कई बड़े नाम नहीं कर पाए हैं।
- उदाहरण के तौर पर यहां पर 20 साल में सीरीज न जीत पाना है।
- शास्त्री ने कहा, यह टीम वो सब करने की आदि है जो अभी तक किसी भी भारतीय टीम ने नहीं किया।
- उन्होंने कहा कि अभी काफी मुश्किल क्रिकेट अभी आना बाकी है।
- मैं इस बात को लेकर काफी सकारात्मक हूं कि यह टीम वो सब हासिल कर सकती है जो अभी तक किसी और भारतीय टीम ने नहीं किया है।
शास्त्री ने की टीम की जमकर तारीफ-
- पहले टेस्ट मैच में आसान जीत हासिल करने पर शास्त्री ने टीम की तारीफ की है।
- अनिल कुंबले ने कहा कि पिछले टेस्ट मैच में खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया,
- लेकिन हम सुधार के लिए प्रयासरत हैं।
- पिछले मैच में कई ऐसे क्षेत्र थे जहां हमें सुधार करना है।
- उन्होंने कहा कि हमने बात की है कि हमें इस टीम से हमें क्या चाहिए।
- हम चाहते हैं कि टीम एक होकर लगातार अच्छा प्रदर्शन करे।
कोच ने की कप्तान की प्रशंसा-
- पूर्व में टीम निदेशक के तौर पर टीम के साथ रह चुके शास्त्री ने कोहली की परिपक्व कप्तानी की भी तारीफ की है।
- उन्होंने कहा कि विराट 27-28 टेस्ट मैच पुराना कप्तान हो गया है।
- उन्होंने कहा कि आप उनकी शारीरिक भाषा देख सकते हैं।
- वह परिपक्व कप्तान हैं और वक्त के साथ सीखते हुए और परिपक्व हो जाएंगे।
- उनकी उम्र को देखते हुए उन्होंने काफी कुछ हासिल किया है।
यह भी पढ़ें: ICC टेस्ट रैंकिंग: बल्लेबाजी में पुजारा निकले विराट से एक कदम आगे!
यह भी पढ़ें: ICC टेस्ट रैंकिंग: गेंदबाजी में जडेजा टॉप पर, अश्विन दूसरे स्थान पर!