रविचंद्रन अश्विन गेंदबाज़ी के साथ-साथ अपनी बल्लेबाज़ी से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है. आॅलराउंडर अश्विन रिकार्ड बनाने की लिस्ट में भी किसी बड़े खिलाड़ी से कम नहीं है. अश्विन ने इंग्लैड़ के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक नया रिकार्ड अपने नाम कर लिया है.
हासिल की नई उपलब्धि-
- भारत की ओर से टेस्ट में अश्विन एक साल में 500 से अधिक रन बनाने वाले और 50 से अधिक विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गये है.
- अश्विन ने अब तक इस साल 530 रन और 56 विकेट लिए हैं.
- भारत की ओर से इससे पहले कपिल देव ने 1979 और 1983 में ऐसा कारनामा किया था.
- भारत की ओर से पहली बार ऐसा रिकाॅर्ड वीनू माकंड ने बनाया था.
- इस साल अश्विन को दो और टेस्ट खेलने हैं.
- ऐसे में अश्विन के सामने कपिल देव के रिकाॅर्ड को तोड़ने का मौका होगा.
- कपिल देव ने साल 1979 में 619 रन बनाये और 74 विकेट अपने नाम किये थे.
- इसके अलावा साल 1983 में 579 रन बनाये और 75 विकेट लिए थे.
- विश्व टेस्ट की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर इंग्लैंड के पूर्व आॅलराउंडर एंड्रयू फिलंटाॅफ हैं.
- उन्होंने साल 2005 में 709 बनाए थे वहीं 68 विकट भी चटकाए थे.