भारत के ऑल-राउंडर रविचंद्रन अश्विन को प्रतिष्ठित सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी जीती है. इसके साथ ही उन्हें आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द इयर घोषित किया गया है. अश्विन तीसरे ऐसे भारतीय बने है जिन्हें ये सम्मान प्राप्त हुआ है. साथ ही अश्विन को आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द इयर भी चुना गया है.
राहुल के नक्शेकदम पर अश्विन:
- अश्विन 12वें ऐसे खिलाड़ी बने है जिन्हेंने प्रतिष्ठित गारफील्ड सोबर्स ट्राफी अपने नाम की है.
- उल्लेखनीय है कि राहुल द्रविड़ (2004) और सचिन तेंदुलकर (2010) के बाद अश्विन तीसरे भारतीय खिलाड़ी है जिन्हें ये सम्मान प्राप्त हुआ है.
- इसके अलावा अश्विन को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द इयर भी चुना गया है.
- बता दें कि इससे पहले राहुल द्रविड़ (2004) को एक ही बार में ये दोनों सम्मान हासिल हुए थे.
- 30 वर्षीया अश्विन का चुनाव 14 सितम्बर 2015 से 20 सितम्बर 2016 तक उनके प्रदर्शन पर किया गया है.
- अश्विन ने आठ टेस्ट खेलते हुए 48 विकेट और 336 रन अपने नाम किये है.
- इसके अलावा 19 टी-20 खेलते हुए उन्होंने 27 विकेट चटकाएं है.
- 2015 में अश्विन को विश्व का नंबर वन टेस्ट बॉलर चुना गया था.
- अश्विन का जलवा 2016 में भी कायम है.
- इस सम्मान को जीतने के बाद अश्विन की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है.
- उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए गौरव की बात है कि मुझे ये सम्मान दिया जा रहा है.’