बेंगलुरु में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम की शुरुआत ख़राब रही। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अपनी पहली पारी खेलकर कोई खास लीड नहीं कर सकी। लेकिन इन सब के बीच रविचंद्रन आश्विन ने एक रिकॉर्ड बना लिया जिसमें उन्होंने महान गेंदबाज़ अनिल कुंबले को भी पछाड़ दिया है। बता दें कि रविचंद्रन अश्विन एक सीजन में सर्वाधिक गेंदें कराने वाले गेंदबाज बने गए है।
एक सीजन में सबसे ज्यादा गेंद डालने वाले गेंदबाज़ बने अश्विन-
- भारतीय गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन आये दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बनाते रहते है।
- अश्विन ने ऐसा कारनामा किया है जिसमें वो अनिल कुंबले से आगे निकल गये है।
- भारत के दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन एक सत्र में सबसे ज्यादा ओवर कराने वाले गेंदबाजी बने।
- उन्होंने 2016-17 सत्र में 3701 गेंदें डाली है।
- भारतीय गेंदबाजों में यह अब तक का सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड है।
- इससे पहले 2004-05 सत्र में भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले ने 11 टेस्ट मैचों में 3673 गेंद फेंकी है।
यह भी पढ़ें: फोगाट बहनें बनी स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एंबेसडर
यह भी पढ़ें: Ind vs Aus: सीरीज बचाने के लिए भारत को झोंकनी होगी ताकत!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें