अब तक कपिल देव को भारतीय टीम का बेस्ट ऑल-राउंडर माना जाता रहा है और लगातार अश्विन की तुलना कपिल देव से हो रही है. लेकिन अब अश्विन उनसे आगे निकलते नज़र आ रहे है. इस वक़्त वो टेस्ट के नंबर 1 ऑल-राउंडर हैं. जल्दी ही अश्विन कपिल देव को भी पीछे छोड़ सकते हैं.
कपिल से चंद कदम दूर-
- अपने आखिरी 10 टेस्ट में अश्विन ने 2 सेंचुरी और 3 हाफ-सेंचुरी लगा चुके है.
- अश्विन 41 मैचों में ही 4 सेंचुरी लगा चुके है.
- कपिल देव ने टेस्ट ने कुल 8 सेंचुरी और 27 हाफ-सेंचुरी दर्ज कराई है.
- फिलहाल अश्विन जिस फॉर्म में है उससे तो यही लगता है कि वो अगले 6 महीनों में ही कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
- कपिल के नाम इंडियन बॉलिंग आल-राउंडर द्वारा टेस्ट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड है.
- ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अगले कुछ महीनों तक इंडियन टीम को कई टेस्ट सीरीज खेलनी है.
- इस समय इंग्लैंड के साथ इंडियन टीम दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है और अभी तीन टेस्ट मैच और खेलना बाकी है.
- इंग्लैंड के बाद इंडिया टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ भी 4 टेस्ट खेलना है.
- इसके बाद बांग्लादेश से भी एक टेस्ट मैच होना है.
यह भी पढ़ें: रणजी ट्राफी: पंजाब की टीम को मिले नए कप्तान, होगी हरभजन की वापसी