वानखेड़े स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहा चौथा टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक बार फिर अश्विन ने कमाल कर दिखाया है. इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने बड़े-बड़े गेंदबाजों को पीछे छोड़ खुद को नंबर वन साबित कर दिखाया है.
अश्विन ने की इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी-
- भारत और इंग्लैंड के बीच खेले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चौथे टेस्ट खेले जा रहा है.
- चौथे टेस्ट के दूसरी दिन इंग्लैंड की पहली पारी में अश्विन ने 6 विकेट चटकाए.
- इसके साथ-ही आर अश्विन ने एक और बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
- स्टोक्स को आउट करवाने के साथ ही अश्विन 44 टेस्ट से पहले सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं.
- 43वें टेस्ट में अश्विन के नाम 24.6 के औसत से 240 विकेट शामिल हो गए हैं.
- यह 43वें टेस्ट में किसी भी गेंदबाज़ के द्वारा सर्वाधिक हैं.
- इससे पहले पहले डेनिस लिली के नाम 44वें टेस्ट से 222 विकेट शुमार थे.
- 44 टेस्ट से पहले वकार यूनुस के नाम भी 222 विकेट ही थे.
- स्टार गेंदबाज़ मुरलीथरन भी 44 टेस्ट से पहले केवल 210 विकेट लेने में ही सफल हो पाए थे.
- अब इस लिस्ट में अश्विन टॉप पर है.
- 44 टेस्ट से पहले विकेटों के मामले में उनसे आगे कोई भी गेंदबाज़ नहीं है.