भारतीय ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पहले ही आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द इयर 2016 और आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द इयर 2016 घोषित किया जा चुका था लेकिन उन्हें इस सम्मान की ट्राफी मंगलवार को मिली. उन्हें मंगलवार को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द इयर 2016 के लिए गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी दी गई. अश्विन को यह ट्राफी कपिल देव ने दी. इसके अलावा उन्हें आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द इयर 2016 का अवार्ड सुनील गावस्कर ने दिया.
आईसीसी क्रिकेट ऑफ़ द इयर 2016 बने रविचंद्रन अश्विन-
- रविचंद्रन अश्विन ने आईसीसी क्रिकेट ऑफ़ द इयर 2016 की गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी कपिल देव ने दी.
- आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द इयर 2016 का अवार्ड आश्विन ने सुनील गावस्कर से प्राप्त किया.
- 14 सितम्बर 2015 से लेकर 20 सितम्बर 2016 के मतदान अवधि के दौरान अश्विन ने आठ टेस्ट खेले.
- इसमें उन्होंने 336 रन बनाये और 48 विकेट चटकाएं.
- इसके अलावा अश्विन ने 19 टेस्ट मैच खेलते हुए 27 विकेट भी हासिल किये.
- दुनिया के नंबर-एक बॉलर बनकर अश्विन ने 2015 का अंत किया था.
- यह कारनामा उन्होंने 2016 में भी दोहराया.
- अवार्ड जीतने के बाद अश्विन ने कहा, ‘यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे आईसीसी के दो शीर्ष पुरस्कार मिले है.’
- आगे उन्होंने कहा कि इसे सच में हासिल करना किसी सपने से कम नहीं है.
- इसके बाद अश्विन ने अपने टीम के खिलाड़ियों, टीम प्रबंधन, और सहायक कर्मचारियों को धन्यवाद भी दिया.
यह भी पढ़ें: टेस्ट में भारत की बादशाहत बरकरार, जीती लगातार सातवीं टेस्ट सीरीज!
यह भी पढ़ें: पद्म अवार्ड्स पाने वालों की सूची में नहीं शामिल हैं महेंद्र सिंह धोनी!