Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

भारत ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 196 रनों पर समेटा, अश्विन ने झटके 5 विकेट

india is leading in second test

भारतीय क्रिकेट टीम ने यहाँ अपने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम तक अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। वेस्टइंडीज की पहली पारी 196 रनों पर रोकने के बाद भारत ने खेल ख़त्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए हैं।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक लोकेश राहुल (75) और चेतेश्वर पुजारा (18) नाबाद रहे। भारत ने अपना पहला विकेट शिखर धवन (27) के रूप में खोया है। धवन और राहुल ने पहले विकेट के लिए दमदार 87 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को रास्टन चेस ने तोडा। लोकेश राहुल ने भी अपनी उपयोगिता साबित करते हुए 114 गेंदों पर 10 चौके लगाते हुए 75 रन बनाए हैं।

इसके पहले भारतीय स्पिनर  अश्विन ने 52 रन देकर पांच विकेट लेते हुए वेस्टइंडीज की पहली पारी 196 रनों पर रोक दी। पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए अश्विन के अलावा इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने दो विकेट लेने में सफलता हासिल की।

वेस्टइंडीज की ओर से ब्लैकवुड ने सबसे अधिक 62 रन बनाए। उनका साथ मार्लन सैमुएल्स ने (37) ने दिया। ब्लैकवुड ने अपना शानदार क्लास दिखाते हुए महज 62 गेदों का सामना कर सात चौके और चार छक्के लगाए. सैमुएल्स ने 88 गेंदों का सामना कर पांच चौके और दो छक्के लगाए।

आपको बता दे कि चार मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 0-1 से पीछे है। उन्हें पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 92 रनों से हार मिली थी। यह विदेश में भारत की सबसे बड़ी जीत है।

Related posts

लोकसभा चुनाव में आज़मगढ़ से अमर सिंह हो सकते हैं सुभासपा प्रत्याशी

Shashank
6 years ago

महिला कुश्ती : जानिए किसको मिला ‘रियो ओलिंपिक’ का टिकट

Kumar
9 years ago

SKD Academy celebrated mothers day and cherished the special bond!

Minni Dixit
7 years ago
Exit mobile version