भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है जिसके चलते भारतीय टीम ने 152 रनों की बढ़त बना ली है. मैच में चेतेश्वर पुजारा ने दोहरा शतक जमाया, वहीँ दूसरी तरफ पुजारा का बेहतरीन साथ देते हुए रिद्धिमान साहा ने शतक जड़ा. इसके अलावा लोकेश राहुल, मुरली विजय, और रविन्द्र जडेजा ने अर्धशतक से भारतीय टीम ने मैच में अपना दबदबा बनाया.
जड़ेजा ने अर्धशतक जड़कर की तलवारबाज़ी-
- इस मैच में रविन्द्र जडेजा ने शानदार ऑल-राउंडर होने का सबूत दिया.
- रांची टेस्ट में जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की पारी में 49.3 ओवरों में 124 रन देकर 5 अहम विकेट अपने नाम किए.
- इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया.
- रविन्द्र जडेजा ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए.
- इस दौरान उन्होंने 5 चौकें और 2 छक्के लगाए.
- अर्धशतक जड़ते ही जड़ेजा ने शानदार तरीके से जश्न मनाया.
- उनका इस तरह जश्न मनाने का अंदाज़ उनके फैन्स को बेहद पसंद है.
- इस मैच में पुजारा और साहा की जोड़ी ने भारतीय टीम की मजबूती के लिए एक अहम भूमिका निभाई है.
- इस मैच की स्थिति को देखकर माना जा रहा है कि इसका नतीजा ड्रा होगा.
यह भी पढ़ें: तस्वीरें: डीआरएस ने दिया साहा का साथ, बौखला गए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी!
यह भी पढ़ें: विजय-पुजारा की साझेदारी ने तोड़ा सचिन-सौरव की जोड़ी का यह रिकॉर्ड