रांची टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय ऑल-राउंडर रविन्द्र जडेजा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर है. बल्लेबाजों की रैंकिंग में जडेजा ने कप्तान विराट कोहली को पछाड़ दिया है. इसके अलावा टेस्ट गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन को भी पीछे छोड़ते हुए रविन्द्र जडेजा पहले स्थान पर विराजमान हो गए है.
टॉप टेस्ट गेंदबाज़-
- रविन्द्र जडेजा आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में 899 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गए है.
- रांची टेस्ट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था जिसके कारण उनकी रैंकिंग में उछाल आया है.
- जडेजा ने रांची टेस्ट की पहली पारी में 124 रन देकर पांच विकेट लिए थे.
- जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 52 रन देकर चार विकेट चटकाएं थे.
- रांची टेस्ट से पहले जडेजा संयुक्त रूप से अश्विन के साथ पहले पायदान पर थे.
- गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में अश्विन दूसरें पायदान पर खिसक गये है.
- अश्विन के टेस्ट रैंकिंग में 862 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है.
- बिशन सिंह बेदी और रविचंद्रन अश्विन के बाद रविन्द्र जडेजा तीसरे ऐसे भारतीय गेंदबाज़ हैं जो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर विराजमान हुआ है.
यह भी पढ़ें: BCCI प्रशासक समिति ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की पूर्ण सदस्यता की रद्द
यह भी पढ़ें: रांची टेस्ट के दौरान कमेंट्री बॉक्स में मिले दो दिग्गज, छलक उठे आंसू!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें