[nextpage title=”viral” ]

दुनिया भर में व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वालो की संख्या करोड़ो से भी बहुत ज्यादा है। इसके जरिये कोई भी दुनिया के किसी कोने में बैठे व्यक्ति से बात कर सकता है और अब तो उसे वे लोग एक-दूसरे को आमने सामने भी आसानी से देख सकते है। फेसबुक ने व्हाट्सएप की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए बीते साल उसे खरीद लिया था। व्हाट्सएप्प पहले सिर्फ एक साल के लिय फ्री था मगर उसके बाद एक फीस तय की गए थी जिसे फेसबुक ने खरीदते हे खत्म कर दिया था। अब फेसबुक के मालिक ने व्हाट्सएप्प इस्तेमाल करने के लिए फीस का ऐलान (reality check) कर दिया है।

[/nextpage]

[nextpage title=”viral2″ ]

सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल (reality check) :

  • व्हाट्सएप्प जब आया था तभी से करोड़ो लोग इसके यूजर बन चुके थे।
  • दुनिया भर में किसी अन्य सोशल साईट से ज्यादा इस्तेमाल व्हाट्सएप का किया जाता है।
  • व्हाट्सएप की इसी सफलता को देखते हुए फेसबुक के मालिक ने इसे खरीद लिया था।
  • इसकी शुरुआत में एक साल के लिए एक फ्री था मगर बाद में इसकी फीस निर्धारित थी।
  • मगर ग्राहकों की माँग को देखते हुए फेसबुक ने इसे जीवन भर के लिए फ्री कर दिया था।
  • मगर अब सोशल मीडिया पर एक संदेश वायरल हो रहा है जो सभी को हैरान कर देगा।
  • वायरल हो रहे इस संदेश में दावा किया गया है कि व्हाट्सएप के इस्तेमाल की अब फीस लगेगी।

ये भी पढ़ें, WhatsApp से किडनैपर्स ने मांगी 100 करोड़ की फिरौती!

  • इस संदेश में दावा किया गया है कि अब व्हाट्सएप के इस्तेमाल के लिए 56 रूपये देना पड़ेगा।
  • कहा गया है कि अब सभी को इसे हटाकर भारत में बने टेलीग्राम को इस्तेमाल करना चाहिए।
  • मगर इसकी सच्चाई शायद सभी को बहुत ज्यादा हैरान कर देगी।
  • जब फेसबुक की वेबसाईट पर देखा गया तो ऐसी कोई जानकारी नहीं दिखाई दी थी।
  • साथ ही फेसबुक इण्डिया के एक अधिकारी ने भी ऐसी खबरों का खंडन किया है।
  • इसके अलावा टेलीग्राम भारतीय नहीं, जर्मन कंपनी द्वारा बनाया गया है।

ये भी पढ़ें, वास्तुशास्त्र के अनुसार जानें सुबह क्या करें और क्या न करें…

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें