[nextpage title=”shugar” ]
आए दिन खाने पीने की चीजो में मिलावट की खबर आती ही रहती है! ये मिलावटखोर इतनी चालाकी से अपने काम को अंजाम देते हैं कि हम खाने में मिले इस तरह के जहर का सेवन लगातार करते रहते हैं और ये जहर एक दिन हमे हॉस्पिटल तक पहुंचा देता है! जी हाँ मिलावट का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है! जिसमे बाजार में चावल के बाद अब चीनी (sugar) में भी प्लास्टिक मिलाई जा रही है! चीनी की सही पहचान के लिए आपको ये वीडियो जरूर देखना चाहिए.
अगले पेज पर देखें यह वीडियो…
[/nextpage]
[nextpage title=”shugar” ]
https://youtu.be/_PjaoGbNUOU
- आजकल खाने पीने की चीजों में मिलावट कि खबरें लगातार आ रही हैं.
- अगर हम जरा भी सतर्क नहीं हैं तो बाजार से हम खाने की चीजों के साथ जहर भी घर ला सकते हैं.
- जी हाँ प्लास्टिक हमारे लिए एक जहर है और अगर ये हमारे शरीर में जाती है तो धीरे धीरे हमारी जिन्दगी को भी खतम कर सकती है.
- वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा यह आदमी चीनी (sugar) में मिलावट की जानकारी दे रहा है.
बाजार में आ रही प्लास्टिक चीनी की ये है पहचान:
- वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये आदमी एक गिलास में चीनी को ठंडे पानी के साथ घोलता हुआ नजर आ रहा है.
- ठंडे पानी में चीनी को घोलने के बाद जब उसे एक छन्नी से छाना जाता है.
- तो यह हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने आती है.
- चीनी में से प्लास्टिक के कण बाहर आ जाते हैं, लेकिन यही चीनी जब हम गरम पानी में डालते हैं.
- तो यह प्लास्टिक पानी में घूल जाता है और चाय बनाते समय भी यही होता है.
- चाय के साथ यह जहर भी हमारे अंदर चला जाता है.
- इस तरह हम इस चीनी को पहचान सकते है.
- वहीँ सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से देखा और लगातार शेयर किया जा रहा है.
[/nextpage]