[nextpage title=”news” ]
ये दुनिया जितनी ही खूबसूरत है. उससे ज्यादा अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय जीवों से भरी हुई है. आज भी दुनिया में ऐसी बहुत से जीव मौजूद हैं, जिसे न पहले कभी किसी ने देखा है और न ही सुना है. क्या आप भी देखना चाहते हैं, ऐसी ही जीव को जो दुनिया में सबसे अलग हैं. जी हाँ आज हम आपके लिए ऐसे ही अद्भुत और अजीबोगरीब खबर लेकर आये हैं. बता दें की एशिया में लाल कान वाले हाथी (red eared elephant) विलुप्त प्रजाति में आते हैं, लेकिन अभी हाल में ही इन हाथियों को भारत में घूमते देखा गया है. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर…
ये भी पढ़ें, ‘बाहुबली’ के इस सीन ने ली एक बिजनेसमैन की जान!
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
एशिया में ये हाथी (red eared elephant) हो रहे विलुप्त:
- जी हां आप ने हाथी तो अक्सर ही देखा होगा और उसके बड़े बड़े कान भी देखे होंगे.
- लेकिन क्या आप ने कभी लाल कान वाले हाथी को देखा है.
- बता दें कि एशिया में लाल कान वाले हाथी विलुप्त प्रजाति में आते हैं.
- लेकिन हाल ही में कुछ लाल कान वाले हाथियों को स्पॉट किया गया है.
- जी हां बैंक में काम करने वाले जयदीप राजपूत ने कुछ लाल कान वाले हाथियों की फोटो ली है.
- वहीँ इन फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर भी की है.
- बता दें कि ये फोटो कॉर्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड की हैं.
- जगदीप के मुताबिक उन्होंने पहली बार लाल कान वाले हाथियों को देखा है.
- वहीँ उनके साथ के सभी लोगों ने नेशनल पार्क में पहली बार लाल कान वाले हाथियों को देखा था.
- आपको बता दें कि लाल कान वाले हाथियों की प्रजाति इस समय विलुप्त होने के कगार पर है.
- वहीँ उनका अचानक इस तरह से दिखना उनकी प्रजाति के लिये शुभसंकेत है.
- सच में इस तरह के जानवर को देखना एक अद्भुत अहसास है.
- जी हाँ क्यूंकि इस प्रजाति के हाथी (red eared elephant) अब नजर नहीं आते हैं.
ये भी पढ़ें, मुकेश अम्बानी ने दिया तोहफा, मुफ्त में मिलेगा स्मार्टफ़ोन!
[/nextpage]