रिलायंस JIO4G का इंतजार कर रहे मोबाईल उपभोक्ताओं की इन्तजार की घड़ियाँ अब ख़त्म हो गयी हैं। आज रिलायंस JIO के सालाना आम मीटिंग में रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने महत्वकांक्षी ‘जियो 4जी’ को लॉन्च कर दिया है।
- रिलायंस इंडस्ट्रीज के चैरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस JIO4G को प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल मिशन को समर्पित किया है।
- मुकेश अंबानी ने कहा कि यह दुनिया का सबसे सस्ता 4 जी है और यह देश में डिजिटल क्रांति लाएगा।
क्या खास है जियो 4जी में:
- रिलायंस JIO4G उपभोक्ता फ्री में वॉयस कॉल्स कर सकेगें।
- 499 रुपए में 8 जीबी 4जी डेटा मिलेगा रिलायंस JIO4G में।
- पूरे भारत में कोई रोमिंग नहीं लगेगी।
- एसएमएस फ्री होंगे।
यह भी पढ़ें: एयरटेल ने 3जी और 4जी इंटरनेट की दरें 80 फीसदी घटाई
- 1 जीबी डेटा JIO4G में मात्र 50 रुपए में मिलेगा।
- रिलायंस इंडस्ट्रीज के चैरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो से बदल जाएगी भारतीयों की जिंदगी ।
- रिलायंस JIO छात्रों को 25 फीसदी डेटा अधिक देगा।
- छात्रों को 25 फीसदी डेटा अधिक देने के साथ मिलेगा फ्री वाई-फाई।
- त्योहारों के दिनों में अब नहीं देना होगा कोई अधिक चार्ज।
- रिलायंस JIO 10 लाख वाई-फाई जोन बनायेगा।
- 300 से ज्यादा टीवी चैनल भी दिखायेगा रिलायंस JIO4G ।
इन मोबाइल पर उपलब्ध है JIO प्रिव्यू का ऑफर
- पहले सैमसंग और एलजी के चुनिंदा मॉडलों पर उपलब्ध थी रिलयांस की JIO प्रिव्यू सुविधा।
- अब इस सुविधा का दायरा रिलयांस कंपनी ने बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़ें : LG ने पेश किया बेहतरीन कैमरा स्मार्ट फ़ोन X cam, कीमत 21,500 रुपये
- अनलिमिटेड वीडियो और वॉयस कॉल, अनलिमिटेड एसएमएस और अनलिमिटेड हाई स्पीड डेटा का फायदा JIO प्रिव्यू की इस सुविधा के जरिये उठाया जा सकता है।
- माइक्रोमैक्स के 4जी स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए भी अब JIO प्रिव्यू का ये ऑफर उपलब्ध होगा।
- TCL और Alcatel के 4जी ग्राहक भी JIO प्रिव्यू के इस ऑफरका लाभ उठा सकेंगे।
- इस ऑफरके जरिये डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिलेगा।
- साथ ही इस ऑफर के जरिये लाखों ग्राहकों को 4G LTE तकनीक अपनाने और इस्तेमाल करने का मौका भी मिलेगा।
आप को कैसे मिलेगी JIO4G सिम:
- इस ऑफर का लाभ आप रिलायंस के सभी डिजिटल स्टोर्स पर उठा सकते हैं।
- चाहे वह स्टोर डिजिटल एक्सप्रेस हो या डिजिटल एक्सप्रेस मिनी।
- अगर आपने किसी दूसरे स्टोर से फोन ख़रीदा है फिर भी आप रिलायंस स्टोर से रिलायंस प्रिव्यू ऑफर की मांग कर सकते हैं।
- ग्राहकों को स्मार्टफोन खरीदते वक्त अपना KYC दस्तावेज जमा करना होगा। जिससे JIO सिम मिलने में कोई परेशानी ना हो।
- अब आपको आधार कार्ड के जरिये सिर्फ 15 मिनट में मिल जायेगा JIO4G सिम।