China Development Bank (CDB) has filed an insolvency petition against Reliance Communications in the bankruptcy court to recover $1.78 billion
कहते हैं कि किसी का भी समय बदलते देर नहीं लगती है। कभी भी ऊपरवाला किसी को भी अर्श से फर्श पर ला सकता है। इस बीच कुछ ऐसी ही खबर आयी है जिसके जानने के बाद हर कोई हैरान और दंग रह जायेगा।
अनिल अंबानी चुकाएंगे कर्ज :
- बीते दिन उद्योगपति अनिल अंबानी ( Reliance Communications ) के शेयर की कीमतें 3.37% तक गिर गयी थी।
- चर्चा है कि चाइना डेवलपमेंट बैंक ने अनिल अंबानी की कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कराया हुआ है।
- हालाँकि इस मामले में BSE को सफाई देते हुए रिलायंस का कहना है कि उसे ऐसा कोई नोटिस नहीं मिला है।
- कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि हमें ऐसा कोई नोटिस नहीं मिला जिसमें हमारे खिलाफ केस दर्ज कराया गया हो।
- प्रवक्ता का कहना है कि हमारी कंपनी सभी शेयरधारकों को ध्यान में रखते हुए उचित प्रक्रिया के समाधान में लगी हुई है।
- रिलायंस का कहना है कि सीडीबी भी जेएलएफ में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है।
- प्रवक्ता के मुताबिक, चाईना डेवलपमेंट बैंक द्वारा एप्लीकेशन दाखिल कराए जाने से हम खुद काफी आश्चर्यचकित है।
- प्रवक्त का कहना है कि कंपनी सभी लेंडर्स के साथ सक्रिय रूप से काम कर रही है।
- इस सूची में सीडीबी भी शामिल है, सभी लेंडर्स के समर्थन और पूर्ण संकल्प के प्रति आश्वस्त हैं।