[nextpage title=”news” ]
जियो 4G ने आज सभी को इन्टरनेट से जोड़ दिया है. सभी ने जियो 4G सेवा का खूब लाभ उठाया है, वहीँ अभी हाल में ही जियो की अपार सफलता के बाद रिलायंस इंड्स्ट्रीज लिमिटेड की 40वीं सालाना जनरल मीटिंग में मुकेश अंबानी ने दुनिया का सबसे सस्ता 4g फोन लांच किया था. वहीँ कंपनी ने अब लोगों के लिए अलग से एक रजिस्ट्रेशन (reliance jio 4g phone) फॉर्म लॉन्च किया है. जिसकी शुरुवात हो चुकी है…
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
जाने इस फोन की खासियत:
- बता दें कि अंबानी (JioPhone) ने सबसे सस्ते 4G फोन का ऐलान किया है.
- उन्होंने बताया जियो फोन पूरी तरह से मेड इन इंडिया है.
- खबरों के मुताबिक फोन में 2.4 इंच की स्क्रीन होगी.
- इसमें 512MB रैम और 4GB इंटरनल मेमोरी भी हो सकती है.
- यूजर्स माइक्रो SD कार्ड की मदद से फोन की मेमोरी को बढ़ा भी सकेंगे.
- फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा VGA हो सकता है.
- ये ब्लूटूथ, Wi-Fi, NFC और GPS को सपोर्ट करेगा.
- फोन मायजियो, जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो म्यूजिक को भी सपोर्ट कर सकता है.
- साथ ही जियो फोन में 22 भाषाएं होंगी.
- अगले पेज पर जाने कैसे करें इस फोन के लिए रजिस्ट्रेशन…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन (reliance jio 4g phone):
- बता दें कि कंपनी ने जियो फोन लेने वाले लोगों के लिए अलग से एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म लॉन्च किया है.
- जी हां कंपनी की वेबसाइट Jio.com पर ‘Keep Me Posted’ ऑप्शन में जाकर यूजर इसे भर सकते हैं.
- बता दें कि ये रजिस्ट्रेशन अभी बिजनेस करने वाले लोगों के लिए है.
- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फॉर्म भरते समय यूजर से उसका इंटरेस्ट पूछा जाएगा.
- जो लोग इस फोन को लेना चाहते हैं, उन्हें इस फॉर्म के ऑप्शन में BUSINESS भरना होगा.
- बता दें, इसमें कॉन्टेक्ट नेम, कंपनी नेम, पिन कोड, पेन नंबर, जीएसटीएन नंबर, ईमेल एड्रेस और कॉन्टेक्ट नंबर भी डालना होगा.
- साथ ही आपसे पूंचा जायेगा कि आपको कितनी डिवाइस की जरूरत है.
- उसके बाद जियो की साइट पर जाकर यह पेज ओपन करना होगा.
- जी हां इसमें Keep Me Posted के ऑप्शन में क्लिक करने पर आप अगले पेज पर पहुंच सकते हैं.
इस तरह का होगा रजिस्ट्रेशन फॉर्म:
- आपको इस तरह का रजिस्ट्रेशन (reliance jio 4g phone) फॉर्म भरना होगा.
- आपको इसमें बिजनेस के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा.
- बता दें, बिजनेस सिलेक्ट करते ही आपको अपने और कंपनी से जुड़ी कुछ जानकारी डालना होगी.
ये भी पढ़ें, ‘सनी लियोन’ के कंडोम ऐड पर इस दिग्गज नेता ने की टिप्पणी!
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें