रिलायंस जियो पिछले पांच महीने से अपने कस्टमर्स को फ्री कालिंग और डाटा सर्विस दे रही है। लेकिन अब रिलायंस जियो अपने कस्टमर्स को दी गई फ्री कालिंग और डाटा सर्विस को बंद कर सकती है। अप्रैल के बाद जियो इंफोकॉम अपने कस्टमर्स से नॉमिनल फीस चार्ज करेगा।
जियो की फ्री वॉयस और डाटा सर्विस होगी खत्म-
- रिलायंस जियो ने फ्री सर्विस देकर टेलीकॉम की दुनिया में बूम ला दिया था।
- रिलायंस ने बहुत ही कम समय में अपने ग्राहकों की अच्छी-खासी संख्या बना ली।
- लेकिन अब यह फ्री सर्विस की सारी सेवाएं जल्द ही खत्म होने वाली है।
- जियो की फ्री कालिंग और फ्री डाटा सेवा मार्च के बाद खत्म हो सकती है।
- पहले कहा जा रहा था कि जियो की फ्री कालिंग और डाटा सर्विस को आगे बढ़ाया जा सकता है।
- लेकिन अब जियो अपने कस्टमर्स से नॉमिनल फीस चार्ज करेगा।
- अप्रैल से रिलायंस जियो अपने कस्टमर्स से 100-150 रुपए चार्ज कर सकती है।
- मालूम हो कि यह सर्विस दिसंबर के अंत तक के ही लिए थी।
- पर जियो के नए ऑफर के तहत फ्री कालिंग और फ्री डाटा सेवा को बढ़ा दिया गया था।