पंजाब के विद्यार्थियों आज खुश तो बहुत होगे तुम…आज तुम्हारे खुशी का ठिकाना नही होगा, आखिर फोन में जियो का फ्री इंटरनेट मिलने के बाद अब कॉलेज में भी जियो की फ्री वाई-फाई सुविधा जो मिलने जा रही है। एकदम सही सुना…देश की अग्रणी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो पंजाब के सभी कॉलेजों में फ्री वाईफाई सुविधा देने जा रही है। तो फोन में जियो चलाने के बाद अब कॉलेज में भी लो जी भर के Jio का मजा।
पंजाब के इन कॉलेजों में मिलेगी फ्री Wi-Fi की सुविधा :
- खबरों के मुताबिक रिलायंस जियो ने पंजाब सरकार के साथ एक MoU साइन किया है।
- इसके तहत वहां के सभी सरकारी आईटीआई, पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज में फ्री वाईफाई दिया जाएगा।
- जियो और पंजाब सरकार के बीच कॉलेजों में फ्री वाईफाई को लेकर हुए करार को लेकर तकनीकि शिक्षा मंत्री ने बयान दिया है।
- तकनीकि शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह ने कहा कि सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्य को वाईफाई लगाने को कहा गया है।
- इसके तहत वाईफाई लगाने के लिए स्पेस, सिक्योरिटी और दूसरे नेटवर्क से जुड़े सामान मुहैय्या कराने का आदेश दिया गया है।
- गौरतलब है कि यह पहला मौका है जब जियो फोन के बाद कॉलेजों में मुफ्त इंटरनेट देने जा रहा है।