रिलायंस जियो इंफोकॉम के ग्राहकों की संख्या 7.24 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मार्च के अंत तक रिलायंस जियो के पास 10 करोड़ ग्राहक होंगे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि कंपनी मुफ्त सेवाएं 31 मार्च से आगे बढ़ा सकती है। बता दें कि अभी कंपनी की डाटा और वॉयस कॉल सहित सारी सेवाएं मार्च 2017 तक मुफ्त हैं।
मार्च से आगे बढ़ाई जा सकती है फ्री सेवा-
- रिलायंस जियो के कस्टमर्स की संख्या 7 करोड़ पार हो चुके है।
- अनुमान है कि जैसे ही कंपनी अपनी सेवाओं के लिए पैसे लेना शुरू करेगी, ग्राहकों की संख्या कम होगी।
- ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी मुफ्त सेवाएं 31 मार्च से आगे बढ़ा सकती है।
- वैसे कंपनी पहले ही प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान का खुलासा कर चुकी है।
- पहले फ्री कॉलिंग और फ्री अनलिमिटड मोबाई डाटा का जियो का ऑफर दिसंबर के अंत तक था।
- लेकिन बाद में यह बढ़कर 31 मार्च तक कर दिया गया।
- 31 दिसंबर को वेलकम ऑफर खत्म होने के बाद जियो ग्राहक हैपी न्यू ईयर ऑफर का फायदा उठा रहे है।
- ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि टेलिकॉम कंपनियों के बीच छिड़ी प्राइस वार के बीच जियो अपना दबदबा बढ़ाने और बनाए रखने के लिए फ्री सेवा को कुछ महीनों के लिए आगे बढ़ा सकती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#4G
#7.24 करोड़
#Business news in Hindi
#Free 4G
#Free Jio
#jio
#Mukesh Ambani
#Reliance 4G
#Reliance 4G Offer
#reliance communications
#Rrliance Jio SIM
#Technology news in Hindi
#जियो
#जियो 4 जी
#जियो फ्री डाटा
#जियो फ्री डाटा और वॉयस कॉलिंग
#जियो वॉयस कॉलिंग
#बिज़नेस न्यूज़ हिंदी
#मुकेश अंबानी. फ्री जियो
#रिलायंस जिओ
#रिलायंस जियो
#रिलायंस जियो इंफोकॉम
#रिलायंस जियो सिम