हाल ही में रिलायंस ने जियो 4G सर्विस शुरू की थी, जो सोमवार से पूरे देश में लागू हो जाएगी।
10 करोड़ ग्राहक जुटाने का रखा लक्ष्य:
- रिलायंस जियो की सर्विस सोमवार से पूरे देश में लागू हो जाएगी।
- जिसके लिए उपभोक्ताओं के पास 4G इनेबल्ड हैंडसेट होने अनिवार्य हैं।
- कंपनी शुरू में 10 करोड़ ग्राहक जुटाने के लक्ष्य को लेकर उतर रही है।
- कंपनी ने लॉन्चिंग ट्रायल में ही करीब 15 लाख कस्टमर बना लिए हैं।
- अब इसका इरादा कम से कम 10 करोड़ ग्राहक बनाने का है।
- जियो के प्रीव्यू ऑफर में करीब 20 मोबाइल ब्रांड को शामिल किया गया है।
- जिसमें सोनी, सैनसुई, वीडियोकॉन, एलजी, सैमसंग, माइक्रोमैक्स, पैनासोनिक, आसुस, टीसीएल, अल्काटेल, एचटीसी, इंटेक्स, विवो, जियोनी, कार्बन और लावा शामिल थे।
- प्रीव्यू में 90 दिनों तक असीमित कॉल के साथ हाईस्पीड मोबाइल ब्रॉडबैंड की सुविधा दी गयी थी।
सभी मल्टी ब्रांड आउटलेट्स और मोबाइल शॉप में उपलब्ध होंगे:
- रिलायंस जियो सोमवार से देश के सभी मल्टी ब्रांड आउटलेट्स और मोबाइल शॉप्स में मिलेगा।
- देशभर में तकरीबन दो लाख स्टोर्स से इन्हें लिया जा सकता है।
- इन स्टोर्स में वो स्टोर्स भी शामिल हैं, जिनमें दूसरी कंपनियों के सिम मिलते हैं।
- जियो ने अपने ‘वेलकम ऑफर’ के तहत नए सिरे से ब्रांडिंग की है।
- जिसमें 5 सितम्बर से 31 दिसम्बर से तक असीमित सेवाएं दी जाएँगी।
- इसके बाद उपभोक्ताओं को वॉयस कॉल के अलावा रोमिंग की सुविधा भी आजीवन मुफ्त मिलेगी।
- इस ऑफर में 50 रुपये प्रति जीबी डाटा शुल्क रखा गया है।