कई बार आपको लगता होगा कि आप खूब मेहनत कर रहे हैं। पैसा भी कमा रहे हैं। मगर खुश नही हैं। आपने कभी सोचा है कि इसके पीछे क्या कारण हो सकते हैं…? अगर नही तो आइए हम आपके बताते हैं कि इसके पीछे के कारण और निवारण को…
यह भी पढ़ें… वास्तुशास्त्र के अनुसार जानें सुबह क्या करें और क्या न करें…
क्या आपके साथ भी ऐसा हो रहा है ?
- पैसा समय से पहले ही खर्च हो जाता है।
- जैसी तरक्की होनी चाहिए वैसी नही हो रही है।
- हर समय उधार लेने की नौबत आ जाती है।
- पता ही नहीं चलता कि आखिर पैसा जा कहां रहा है।
- अगर आप भी इस दौर से गुजर रहे हैं तो यह चिंता का विषय है।
- वास्तु शास्त्र के अनुसार ये घर के आस-पास नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव है।
यह भी पढ़ें… दिल को मुग्ध कर देने वाले प्राकृतिक सौंदर्यों से भरपूर है ‘मुन्नार’
नकारात्मक उर्जा को सकारात्मक में बदलने की आवश्यकता :
- रोजाना सुबह-शाम घर के सभी खिड़की, दरवाजे खोलकर रखें, बाहर से प्राकृतिक हवा घर में आने दें।
- घर के सारे पर्दे धुले हुए होने चाहिए क्योंकि बाहरी उर्जा इन्हीं के जरिए घर में प्रवेश करती है।
- सुंगधित अगरबत्ती जलाने से घर में सकारात्मक उर्जा का प्रवाह होता है।
- टूटे हुए सामान और घर में गंदगी नकारात्मक उर्जा के वाहक होते हैं इसलिए ऐसी वस्तुओं को घर के बाहर रखें और साफ-सफाई का ध्यान रखें।
- घर में फैली हुई वस्तुएं नकारात्मक उर्जा का प्रतीक है इसलिए हमेशा रख को व्यवस्थित रखें।
- नकारात्मक उर्जा को दूर करने के लिए घर में तेजपत्ते को जलाया जा सकता है।
- अगर आपके घर में ज्यादा ही नकारात्मक उर्जा भर गई है तो प्रत्येक कमरे के सभी कोने में थोड़ा-थोड़ा नमक रख दें।
- ध्यान दें कि कोनों में रखी हुई नमक को 48 घंटे बाद उठाकर घर से बाहर दूर फेंक दें।
- प्रत्येक कमरे की दीवार या ड्राइंग रूम की किसी एक बड़ी दीवार पर हल्के पीले रंग से कलर करा दीजिए।
यह भी पढ़ें… भारत में मौजूद हैं पौराणिक कथाओं के इन खलनायकों के मंदिर!