रात में कई बार गाड़ी चलाते समय ड्राइवर सो जाता है। जिस कारण कई बार हादसे हो चुकें हैं। इस बड़ी समस्या के मद्दे नजर अब एक ऐसे स्मार्टफोन ऐप को तैयार किया गया है। जिससे अगर कोई ड्राइवर गाड़ी चलाते वक्त सो जाए तो यह ऐप उन्हें अलर्ट कर देगा।
यह भी पढ़ें… वाहन के तेज रफ्तार पर ब्रेक लगाएगा मोबाइल ऐप!
सड़क दुर्घटना में आएगी कमी :
- हॉन्ग कॉन्ग बैपटिस्ट विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एक स्मार्टफोन ऐप बनाया है।
- जिससे अगर कोई ड्राइवर गाड़ी चलाते वक्त सो जाए तो यह ऐप उन्हें अलर्ट कर देगा।
- माना जा रहा है कि इस ऐप के जरिए सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आएगी।
- साथ ही सो रहे ड्राइवर्स और काम से थके होने के बाद गाड़ी चलाने वाले लोगों को काफी मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें… सरकार की आधार भुगतान ऐप से हल होंगी सारी समस्याएं!
करेगा तत्काल सूचित :
- यह ऐप रियल टाइम वीडियो के जरिए ड्राइवर्स के फ़ेशल एक्सप्रेशन को कैप्चर कर उनकी आखों और सर के पोजिशन में बदलाव देखकर उन्हें तुरंत सूचित करेगा।
- यह ऐप जेनरिक स्मार्टफोन में प्री-इंस्टॉल्ड होगा।
- ड्राइवर को बस इसे अपने स्टेरिंग वील के पास रखना होगा जिससे यह ऐप ड्राइवर के चेहरे को देख सके।
यह भी पढ़ें… एक जून से सफ़र से जुड़ी सभी जानकारियाँ देगी ‘हिन्द रेल’ ऐप!
ड्राइवर को सोता देख बजेगा अलार्म :
- इस ऐप में खास बात यह कि ड्राइवर को सोता देख इसका अलार्म खुद ही बजने लगेगा।
- यह सुनिश्चित करने के लिए कि वह जगा हुआ है ड्राइवर को खुद यह अलार्म ऑफ करना होगा।
- साथ हीऐप स्मार्टफोन के कैमरे की मदद से काम करेगा तो इसे आम ड्राइविंग रिकॉर्डिंग सिस्टम की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें… रेलवे की नई पहल, ‘स्पैरो’ से रखी जायेगी नजर !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें