रियों ओलंम्पिक की कवरेज करने गये पत्रकारों की बस पर हमला हुआ है। अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये हमला बुलेट से किया गया है या पत्थरों से। इस हमले में बस की खिड़कियां बुरी तरह टूट गई है। गनीमत ये रही कि बस में सवार सभी पत्रकार को कोई गम्भीर चोट नहीं आई है।
- रियो ओलम्पिक की कवरेज करने गये पत्रकारों की बस पर हुआ हमला।
- इस हमले में बस की खिड़कियां बुरी तरह टूट गई है।
- इस घटना में किसी पत्रकार को कोई गम्भीर चोट नहीं आई है।
- ये हमला किसने करवाया है, ये अभी साफ नहीं हो पाया है।
- अभी ये भी साफ नहीं हो पाया है कि ये हमला पत्थरों से हुआ है या बुलेट से।
- इस हमलें में कुछ पत्रकारों को गम्भीर चोटें आई हैं।
- ब्रिटिश न्यूज एजेंसी प्रेसएसोसिएशन के पत्रकार डेविड ने हमले के दौरान अपनी आपबीती सुनाई ।
- उन्होंने बताया कि जब बस पर हमला हुआ तो उन्हें लगा कि बस पर बाहर से कोई गोली चला रहा है।
जब बस पर पर हमला हुआ तो सभी पत्रकारों बस के अन्दर लेट गये। - यह बस बॉस्केटबॉल स्टेडियम से ओलंपिक के मुख्य स्थल की ओर जा रही थी.
- स्थानीय पुलिस का कहना है कि बस पर दो राउंड फायरिंग की गई।
- जिससे बस की दो खिड़कियों के कांच टूटे गए।
- शीशे के टुकड़े तीन यात्रियों को लगे हैं, जिससे उन्हें मामूली चोटें आई हैं।
- यह बस बॉस्केटबॉल स्टेडियम से ओलंपिक के मुख्य स्थल की ओर जा रही थी।
- आपको बता दें कि इससे पहले ओलंपिक की शुरुआत के साथ ही साइकिल ट्रैक के पास धमाके हुए थे।