रियो ओलिंपिक में देश को कुश्ती में ब्रॉज दिलाने वाली साक्षी मलिक ने अपना जीवन साथी चुन लिया है. वे सत्यव्रत के साथ अपने वैवाहिक रिश्तों की डोर बांधेगी.
एक साल छोटे हैं सत्यव्रत-
- सत्यव्रत सांगवान के पिता सत्यवान प्रसिद्ध पहलवान है और वे ही साक्षी व सत्यव्रत के गुरू है.
- पहलवान सत्यवान के अखाड़े में ही साक्षी और सत्यव्रत पहली बार एक दूसरे से मिले और दोनों के बीच प्यार हुआ.
- सत्यव्रत साक्षी से एक साल छोटे है.
- साक्षी की उम्र अभी 24 वर्ष है जबकि सत्यव्रत की उम्र 23 बरस बताई गई है.
- सत्यव्रत हालही में गुडग़ांव में आयोजित भारत केसरी दंगल में तीसरे स्थान पर रहे थे.
- वह भारत को सिल्वर मेडल दिला चुके हैं.
- सत्यवान अर्जुन अवार्ड से सम्मानित हो चुके है.
- दोनो कई वर्षों से एक-दूसरे को जानते थे.
रविवार को हुई सगाई-
- रविवार को एक सादे समारोह में सगाई का कार्यक्रम हुआ.
- हरियाणा के रोहतक में हरियाणवी परंपरा के अनुसार साक्षी व सत्यव्रत की सगाई हुई.
- कार्यक्रम के दौरान न तो कोई वीआईपी बुलाया गया और न ही कोई बाहरी व्यक्ति मौजूद था.
- कार्यक्रम के दौरान दोनों के परिवारिक सदस्य ही मौजूद रहे.
- सगाई के बाद अब दोनों परिवारों ने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी है.
- साक्षी के परिजनों ने अभी शादी की तिथि तय नहीं की है.