बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की फिल्म “आंखे” सभी ने इ न एक बार तो जरूर देखी होगी। इस फिल्म में “लाल दुप्पटे वाली तेरा नाम तो बता“ गाना भी सभी को अच्छी तरह से याद होगा। इस गाने से तहलका मचाने वाली रितु शिवपुरी भले ही फिल्मों में दिखाई ना देती हो लेकिन फिर भी लोग आज उनको दिल से याद करते हैं। इस फिल्म में गोविंदा के अपोजिट रितु शिवपुरी को देखा गया था। रितु ने अपने फिल्मी करियर में उन्होंने बॉलीवुड में कुछ फिल्मों में काम किया है। रितु को बड़े पर्दे पर काफी समय से नहीं देखा गया। इस बीच उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान है।

तस्वीरें हो रही वायरल :

  • 23 साल के बाद गोविंदा की इस हीरोइन ने टीवी सीरियल “इस प्यार को क्या नाम दूं 3” में रोल प्ले किया था।

https://www.instagram.com/p/BlZ9HsXhgWg/?taken-by=riitushivpuri

  • इस शो से भी वह अपने अभिनय और खूबसूरती से लोगों के दिल तक पहुँच गयी थी।

https://www.instagram.com/p/BlPf4QKB3aF/?taken-by=riitushivpuri

  • स्टार प्लस का मशहूर सीरियल “इस प्यार को क्या नाम दूं- 3” टीवी स्क्रीन पर पिछले साल आया था।

https://www.instagram.com/p/Bk-SA8Uhe1u/?taken-by=riitushivpuri

  • हालाँकि इस सीरियल की टीआरपी पिछली बार की अपेक्षा बहुत कम देखने को मिली थी।

https://www.instagram.com/p/Bku88TIBhGm/?taken-by=riitushivpuri

  • लोगों को ये सीरियल भले न पसंद आया लेकिन उन्होंने अपनी बोल्ड तस्वीरों से कई लोगों अपना दीवाना बनाया है।

https://www.instagram.com/p/BkFMf0Ahc7r/?taken-by=riitushivpuri

  • इनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

https://www.instagram.com/p/Bj9auAhBA-H/?taken-by=riitushivpuri

  • इन फोटोज को देखकर आप भी इनके दीवाने हो जाएंगे।

https://www.instagram.com/p/Bjb0lTXBwny/?taken-by=riitushivpuri

  • उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है जैसे- “हम सब चोर हैं, रॉक डांसर, भाई- भाई।

https://www.instagram.com/p/BimlSDVhj9X/?taken-by=riitushivpuri

  • इन फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में वो ख़ास मुकाम हासिल नहीं हो पाया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें