भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा 10 से 12 सप्ताह के लिए मैदान से बाहर हो सकते हैं. रोहित अपनी चोट को लेकर विशेषज्ञ की सलाह के लिए अगले सप्ताह के शुरू में लंदन जाएंगे. 29 अक्टूबर को रोहित शर्मा विशाखापत्तनम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें वनडे में रनआउट से बचने के लिए डाइव लगाते समय चोट लग गई थी
हो सकती है सर्जरी-
- बीसीसीआई का कहना है कि रोहित की दाहिनी जांघ में लगी चोट की सर्जरी हो सकती है.
- अगर ऐसा हुआ तो रोहित दो से तीन माह तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.
- बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा, ‘बोर्ड की मेडिकल टीम ने रोहित की दाहिनी जांघ के ऊपरी हिस्से में चोट लगने की पुष्टि की.’
- बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने रोहित को हर प्रकार का समर्थन देने की बात कही है.
- ताकि वह आगामी मुकाबलों के लिए पूरी तरह से ठीक हो जाएं.
- बीसीसीआई की चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में रोहित को शामिल नहीं किया.
- रोहित शर्मा की जगह आल-राउंडर हार्दिक पांड्या को टीम में जगह दी है.
- इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नौ नवम्बर से राजकोट में खेला जाएगा.
- इस टेस्ट श्रृंखला के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला और टी-20 श्रृंखला भी खेलेगी.
यह भी पढ़ें: B’day Special: 28 के हुए विराट, अलग है इनकी पहचान