Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

बेहद आकर्षक वीडियो प्लेटफॉर्म है रोपोसो, प्रतिदिन जुड़ रहे 2 लाख नए यूजर्स

Roposo is very Attractive Video Platform 2 Million New Users Joining Daily

Roposo is very Attractive Video Platform 2 Million New Users Joining Daily

आजकल इनोवेशन का जमाना है। इसी कड़ी में एक अनूठे स्टार्ट अप ने इंडिया में अपनी धूम मचा दी है। भारत की क्षेत्रीय भाषाओं शार्ट वीडियो प्लेटफार्म रोपोसो, टीवी बाई द पीपल ने अपनी रोचकता के चलते दस मिलियन यू एस डाॅलर का निवेश आकर्षित किया है। इस वीडियो प्लेटफाॅर्म ने 75 गुना ग्रोथ हासिल करके एक रिकार्ड कायम किया है। रोपोसो को टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट और बेरटेल्समैन इंडिया इंवेस्टमेंट कंपनियों से बड़ी मात्रा में निवेश मिला हैै। इस निवेश को रोपोसो की 25 मिलियन कम्यूनिटी का विस्तार करने में खर्च किया जाएगा। इससे रोपोसो प्लेटफाॅर्म से जुड़े यूजर्स के टैलेंट को एक बड़ा प्लेटफार्म मुहैया होता रहेगा। इसका लगातार विस्तार किया जाता रहेगा।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]प्रतिदिन जुड़ रहे 2 लाख नए यूजर्स [/penci_blockquote]
रोपोसो के सीईओ और सह संस्थापक मयंक भंगाडिया ने बताया कि रोपोसो एक बेहद आकर्षक वीडियो प्लेटफाॅर्म है। इससे प्रतिदिन 2 लाख नए यूजर्स जुड़ रहे हैं। इस एप के जरिये यूजर्स को 25 से अधिक रोचक चैनल्स पर प्रतिदिन ढाई लाख नए वीडियो देखने को मिलते हैं। इसके साथ ही साथ प्रतिदिन इस प्लेटफाॅर्म पर 25 मिलियन कम्यूनिटी द्वारा बनाए गए वीडियोज पर 160 मिलियन व्यूज आ रहे हैं। ये बेहद रोचक आंकड़ा है। इतने कम समय में भारत में इस तरह की रीच और कम्यूनिटी हासिल करना अपने आप में एक उपलब्धि है।

बेरटेल्समैन इंडिया इंवेस्टमेंट के अधिकारी रोहित सूद ने बताया कि कंपनी ने पिछले एक साल में आश्चर्यजनक रूप से अपने आकार में वृद्धि की है। यूजर इंगेजमेंट और यूजर मैनेजमेंट इस कंपनी की यूएसपी है। रोपोसो जल्द ही भारत के सूक्ष्म उद्योग में भी अपने पांव जमायेगा। भारत में यह सर्वाधिक लोेकप्रिय एप बनने की दिशा में अग्रसर है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]ये है रोपोसो का इतिहास[/penci_blockquote]
रोपोसो 25 से अधिक रोचक चैनल्स का एक वीडियो प्लेटफाॅर्म एप है। इसे आईआईटी दिल्ली के एल्युमिनाई मयंक भंगाडिया, अविनाश सक्सेना और कौशल शुभांक ने मिलकर तैयार किया है। इसका हेड आफिस गुड़गांव में है। इस स्टार्ट अप में टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट, बेरटेल्समैन इंडिया इंवेस्टमेंट और इंडिया क्योशेंट कंपनियों ने निवेश किया है। इस निवेश से रोपोसो को एक नई दिशा मिली है। रोपोसो की दिनों दिन बढ़ती लोकप्रियता के चलते जल्द ही इसे भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय वीडियो प्लेटफाॅर्म की मान्यता मिल जाएगी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

इसी जगह पर भस्मासुर के डर से छुपकर बैठे थे भगवान शिव

Shashank
7 years ago

वीडियो: कूदने को तैयार थी लड़की, फिर देखिये क्या हुआ?

Kumar
9 years ago

वीडियो: 3 सेकेंड में चीन ने 30 साल पुराना 168 मीटर लंबा पुल बम से उड़ाया!

Praveen Singh
8 years ago
Exit mobile version