भारत-न्यूज़ीलैण्ड के बीच चल रहे पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पांचवा व आखिरी मैच कल विशाखापट्टनम में खेला जायेगा. सीरीज में दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर चल रही है. ऐसे में न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने कहा है कि उनकी टीम शनिवार को होने वाले निर्णायक मैच में भारत को हराकर सीरीज जीतना चाहती है.
चुकता करना है हार का बदला-
- बल्लेबाज रॉस टेलर ने कहा कि उनकी टीम यह जीतना चाहती है.
- ताकि पहली द्विपक्षीय सीरीज जीतने के साथ साथ टेस्ट में मिली हार का बदला भी चुकता कर सकें.
- न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने न्यूजीलैंड क्रिकेट की वेबसाइट से कहा, ‘आप घर से बाहर विशेषकर उपमहाद्वीप में अक्सर श्रृंखला नहीं जीतते. यह समय वास्तव में दिलचस्प है.’
- उन्होंने उम्मीद जताई है कि पूर्व प्रदर्शन से इस बार बेहतर खेल दिखाएंगे.
- न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर कभी वनडे श्रृंखला नहीं जीती है.
- लेकिन रांची में चौथे वनडे में भारत पर 19 रन की जीत से टीम इस दौरे का शानदार अंत करने की स्थिति में पहुच गई है.
- टेलर ने कहा, ‘हम जानते हैं कि यहां जीतने के लिये क्या करना है.’
- बता दें, भारत ने उसे हाल ही में टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दे दी थी.
- अब न्यूज़ीलैण्ड इस सीरीज को जीत कर हिसाब बराबर करना चाहती है.
यह भी पढ़ें: कोहली ने जवानों को दीं दीवाली की शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: टीम की हार के बावजूद धोनी का जादू रहा बरकरार
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें