पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने IOA का न्यौता स्वीकार कर लिया है और वो रियो ओलिंपिक के गुडविल एम्बेसडर बनेंगे।
इससे पहले IOA ने 29 अप्रैल को पत्र लिखकर सचिन तेंदुलकर को गुडविल एम्बेसडर बनने का निमंत्रण दिया था जिसे सचिन ने स्वीकार कर लिया है और अब सचिन रियो ओलिंपिक में भारत के गुडविल एम्बेसडर होंगे।
सचिन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि वो देश की तरफ से प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलने से खुश हैं और ओलिंपिक को बढ़ावा देने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।
बता दें कि IOA द्वारा फिल्म स्टार सलमान खान को गुडविल एम्बेसडर बनाये जाने की बात पर देशभर में काफी विरोध हुआ था और पूर्व ओलिंपियन मिल्खा सिंह ने भी इसका कड़ा विरोध किया था।
इस विरोध को देखते हुए IOA ने सलमान के साथ अभिनव बिंद्रा को गुडविल एम्बेसडर नियुक्त किया था।
हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने आईपीएल का उदाहरण देते हुए कहा कि भारतीय दल का सद्भावना दूत नियुक्त करने में कुछ गलत नजर नहीं आता क्योंकि बॉलीवुड के सितारों के जुड़ने से फायदा ही होगा।
सचिन तेंदुलकर अब इस साल होने वाले रियो ओलिंपिक में सलमान खान और स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा के साथ भारतीय टीम को प्रोमोट करेंगे।