क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर खुद एक महान खिलाड़ी है। लेकिन सचिन तेंदुलकर ने नासिर हुसैन को सर्वश्रेष्ठ विपक्षी कप्तान माना है। खास बात यह है कि सचिन ने स्टीव वॉ, रिकी पोटिंग और अर्जुन रणतुंगा जैसे कप्तानों को न चुनकर इंग्लैंड के क्रिकेट खिलाड़ी नासिर हुसैन को अपना पसंदीदा विपक्षी कप्तान बताया।
‘नासिर क्रिकेट के अच्छे थिंकर’-
- मास्टर-ब्लास्टर सचिन ने कहा, ‘मैं जिन कप्तानों के खिलाफ खेला हूं, उनमें नासिर हुसैन को सर्वश्रेष्ठ मानता हूं।’
- सचिन ने कहा कि नासिर बेहद बेहतर रणनीति बनाते थे।
- आगे सचिन ने कहा कि ये अलग है कि कभी-कभी उनकी रणनीति को निगेटिव करार दिया जाता था।
- सचिन ने एक उदाहरण देते हुए बताया, ‘उन्होंने मेरे खिलाफ बाएं हाथ के स्पिनर एश्ले जाइल्स को ओवर दे विकेट से लेग स्टंप के बाहर गेंदबाजी कराने को कहा।’
- मास्टर-ब्लास्टर ने अपनी आत्मकथा ‘प्लेइंग इट माय वे’ में लिखा कि नासिर एक अच्छे क्रिकेट के अच्छे थिंकर थे।
- क्रिकेट के भगवान ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क की भी तारीफ की।
- उन्होंने माइकल क्लार्क को मार्क टेलर, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग जैसे ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों से बेहतर माना है।