Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

सचिन ने पाकिस्‍तानी तेज गेदबाज मोहम्‍मद आमिर का किया समर्थन

sachin on mohammad amir

क्रिकेट की दुनिया में सबसे अधिक रन बनाने वाले और मास्‍टर ब्‍लास्‍टर के नाम से मशहूर भारत के महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुल्‍कर ने पाकिस्‍तानी तेज गेदबाज मोहम्‍मद आमिर को लेकर अपनी टिप्‍पणी देते हुए कहा कि इस पाकिस्‍तानी तेज गेदबाज ने जो अपराध किया था उसकी सजा इसे मिल चुकी हैंं। अब अगर ये गेदबाज दोबारा क्रिकेट की दुनिया में अपने आपको साबित करना चाहता है तो इसमें कोई बुराई नही है। इस गेदबाज को अब क्रिकेट खेलने का पूरा अधिकार है।

ज्ञात हो कि 2010 में आमिर के ऊपर स्‍पॉट फिक्सिग का आरोप लगा था जिसकी वजह से इस पाकिस्‍तानी तेज गेदबाज के ऊपर क्रिकेट खेलने को लेकर 6 साल का बैन लग गया था। आमिर ने अपनी सजा पूरी कर ली है और वो एक बार फिर अपनी पूरी फार्म में गेेदबाजी करता हुआ नजर आ रहा है।

अब जब पाकिस्‍तान की टीम इग्‍लैड़ दौर पर एक टेस्‍ट सीरीज खेलने जाने वाली है तो इग्‍लैड के तमाम खिलाड़ी मोहम्‍मद आमिर का विरोध करते हुए नजर आ रहे है। इन खिलाड़ियों मे इग्‍लैंड के दिग्‍गज बल्‍लेबाज केविन पीटरसन और ग्राम स्‍वान जैसे नाम शामिल है। आमिर ने स्‍पॉट फिक्सिग इग्‍लैंड में लार्डस के मैैदान पर ही की थी इसलिए विरोध करने वाले खिलाड़ियों का कहना है कि आमिर काेे इग्‍लैंंड में खेलने का मौका नही देना चाहिए।

आपको बताते चले कि सचिन ने पाकिस्‍तानी तेज गेदबाज का समर्थन ESPN cricinfo  को दिये एक इन्‍टरव्‍यू में किया। अपने इन्‍टरव्‍यू के दौरान सचिन ने कहा कि आमिर एक बेहतरीन गेंदबाज है और सबकुछ उनके हिसाब से हुआ तो वो सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।

Related posts

तस्वीरें: इन घरो की बनावट सभी का ‘सिर घूमा’ देगी!

Shashank
7 years ago

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किया शताब्दी वर्ष समारोह का उद्घाटन

Desk
7 years ago

वीडियो: जब गुस्से में आकर लड़की ने बिल्डिंग से लगा दी छलांग, लेकिन तभी…

Praveen Singh
8 years ago
Exit mobile version