इंटरनेशन वीमेंस डे पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को महिला विश्व कप के लिए ‘क्रिकेट फॉर गुड एंबेस्डर’ बनाया गया। इस अवसर पर सचिन तेंदुलकर ने सच्चे क्रिकेटप्रेमी की परिभाषा बताई।
जो महिला क्रिकेट देखे वहीं सच्चा क्रिकेटप्रेमी-
- महानतम क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी महिला विश्व कप 2017 को सफल बनाने की पैरवी की।
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो महिलाओं को क्रिकेट नहीं देखता वो सच्चा क्रिकेटप्रेमी नहीं है।
- उन्होंने कहा कि अगर आप सच्चे क्रिकेटप्रेमी है तो स्टेडियम जाकर मैच देखेंगे।
- सचिन तेंदुलकर ने महिला क्रिकेटरों की प्रशंसा की।
- उन्होंने कहा कि वो कुशल खिलाड़ी और प्रतिस्पर्धी है।
- सचिन तेंदुलकर को झूलन गोस्वामी और मिताली राज से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद है।
महिला दिवस के दिन रिलीज हुआ शिड्यूल-
- 24 जून से महिला विश्व कप 2017 की शुरूआत होनी है।
- यह विश्व कप आठ देशों के बीच खेला जाएगा।
- टूर्नामेंट में कुल 28 मैच पांच अलग-अलग स्थानों पर खेले जाएंगें।
- टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला लॉडर्स में खेला जाएगा।
- भारतीय महिला टीम का इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड से होगा।
- इसके साथ ही टीम को यहां चार मैच और खेलने है।
- टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का आमना सामना दो जुलाई को होगा।
- इसके अलावा भारत को साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडिज और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है।