आज पूरा भारत उस दिन को याद कर रहा है जब देश की क्रिकेट टीम विश्व विजेता बनी थी. साल 2011 को आज ही के दिन भारत ने अपना दूसरा विश्व कप जीता था. पूरा देश आज भी सराबोर है उस जश्न में जब पूरे स्टेडियम तिरंगे रंग में नहाया हुआ था और हर तरफ एक ही गूंज थी, इंडिया…इंडिया…. पूरा देश आज भी उस लम्हे को नहीं भुला है जब पूरी टीम ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को अपने कंधे पर बैठाकर पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाया था.

खास मौके पर सचिन ने दिया खास सन्देश-

sachin-dhoni

  • आज का दिन पूरे देश के लिए बेहद यादगार और खास दिन है.
  • इस खास दिन पर क्रिकेट के भगवान मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने खास और प्रेरणादायी सन्देश दिया है.

  • उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है.
  • इसमें उन्होंने लिखा, ‘जैसे मैं हमेशा कहता हूं, अपने सपनों का पीछा करो क्योंकि सपने सच हो जाते हैं और यह मेरे जीवन के उन क्षणों में से एक था जब यह हुआ।’

  • क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने भी इस दिन को याद किया है.
  • इसके अलावा उन्होंने एक तस्वीर भी डाली है.

  • रविचंद्रन अश्विन ने भी आज के दिन को याद किया है.
  • उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘छह साल हो गए हमने विश्व कप जीता था, खेल का अंतिम क्षण आज में ज़ेहन में ताज़ा है.’

यह भी पढ़ें: 2011 में भारत दोबारा बना था विश्व विजेता, तस्वीरों में आज भी ताज़ा है वो दिन!

यह भी पढ़ें: सचिन ने प्ले स्टोर पर की नई पारी की शुरुआत, लांच किया ‘100 एमबी’!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें