आज पूरा भारत उस दिन को याद कर रहा है जब देश की क्रिकेट टीम विश्व विजेता बनी थी. साल 2011 को आज ही के दिन भारत ने अपना दूसरा विश्व कप जीता था. पूरा देश आज भी सराबोर है उस जश्न में जब पूरे स्टेडियम तिरंगे रंग में नहाया हुआ था और हर तरफ एक ही गूंज थी, इंडिया…इंडिया…. पूरा देश आज भी उस लम्हे को नहीं भुला है जब पूरी टीम ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को अपने कंधे पर बैठाकर पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाया था.
खास मौके पर सचिन ने दिया खास सन्देश-
- आज का दिन पूरे देश के लिए बेहद यादगार और खास दिन है.
- इस खास दिन पर क्रिकेट के भगवान मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने खास और प्रेरणादायी सन्देश दिया है.
Like I always say, chase your dreams because dreams do come true, and this was one of those moments in my life when it happened. pic.twitter.com/oNWKsYr6sw
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 2, 2017
- उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है.
- इसमें उन्होंने लिखा, ‘जैसे मैं हमेशा कहता हूं, अपने सपनों का पीछा करो क्योंकि सपने सच हो जाते हैं और यह मेरे जीवन के उन क्षणों में से एक था जब यह हुआ।’
6 years ago #OnThisDay,Dhoni finished it off in style and we as a Team lived a dream & won the World Cup,the best memory for this generation pic.twitter.com/QQ9oVFEf4e
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 2, 2017
- क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने भी इस दिन को याद किया है.
- इसके अलावा उन्होंने एक तस्वीर भी डाली है.
It's been 6 years since we won the World Cup, the last moments of the game remain fresh in my memory.What a night that was👌
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) April 2, 2017
- रविचंद्रन अश्विन ने भी आज के दिन को याद किया है.
- उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘छह साल हो गए हमने विश्व कप जीता था, खेल का अंतिम क्षण आज में ज़ेहन में ताज़ा है.’
यह भी पढ़ें: 2011 में भारत दोबारा बना था विश्व विजेता, तस्वीरों में आज भी ताज़ा है वो दिन!
यह भी पढ़ें: सचिन ने प्ले स्टोर पर की नई पारी की शुरुआत, लांच किया ‘100 एमबी’!